Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

फर्जी दस्तावेज बनाने की जुगाड़ में जुटे झांसेबाज, कोरा कागज पर सुसाइड साइन से बचें जिला संघ:- कृष्णा पटेल

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बीसीए से संबद्ध सभी जिला संघों के पदाधिकारियों को किसी प्रकार के कोरा कागज पर साइन करने व तरह-तरह के झांसा देने वाले झांसेबाज से सतर्क रहने का अपील किया है।

कृष्णा पटेल ने सभी जिला संघ के पदाधिकारियों को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह सर्वविदित है कि बीसीए को अपनी निजी संस्था बनाने के लिए अभियान में जुटे गिरोह के सरगना और उसके गुर्गे नापाक इरादों से जिला संघों में तरह-तरह के षड्यंत्र व झांसा देकर कोरा कागज पर साइन कराकर अपने मनमाफिक कार्यों का अंजाम देने का प्रयास करते रहे हैं, जिसमें वो बहुत हद तक सफल भी रहें हैं।

सचिव अमित कुमार की दूरगामी सोच का यह प्रतिफल है कि आज भी बीसीए पर संपूर्ण जिला संघों का बराबर का अधिकार बना हुआ है अन्यथा जिस तरह से भोली-भाली जिला संघ के पदाधिकारियों से कोरा कागज पर साइन कराकर षड्यंत्रकारियों ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में बीसीए संविधान संशोधन के नाम पर 38 जिला के अलावे कई अन्य क्लब के लोगों को वोटिंग राइट देने का जिक्र किया गया था वो अन्य क्लब के लोग कोई और नहीं बल्कि इस षड्यंत्रकारी गिरोह के सरगना के सगे-संबंधियों का नाम शामिल करने पर विचार बना हुआ था और जब बीसीए सचिव ने माननीय सुप्रीम कोर्ट में इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो कानूनी दांव- पेंच में खुद को फंसता देख नापाक इरादे वाले लोग वहां से अपना मामला वापस लेकर बैरंग लौट आएं और उनके मंसूबों पर पानी फिर गया ।

जिसका प्रमाण आप लोगों के समक्ष भी मौजूद है और आज आपका अपना अस्तित्व कायम है जिसके कारण आज ऐसे नापाक इरादे वाले षड्यंत्रकारी लोग एक बार पुनः बीसीए सचिव को कोसते हुए आपके समक्ष गिड़गिड़ाते फिर रहें हैं और अपनी मायावी जाल में फंसाने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन देने के लिए अपने गिरोह के लोगों भेज रहे हैं और खुद भी लगातार फोन की घंटी बजा रहें है। क्योंकि की इस मायावी का हीं कथन है कि कौन जिला संघ के कौन लोग किस प्रकार से कितने में अपना जमीर बेच देता है जिसका मुझे पुरा आकलन है। अब फैसला आपके हाथ में है कि आप अपना जमीर बेचने में विश्वास करते हैं या विधि सम्मत बीसीए और जिला संघ का अस्तित्व बचाने में।

एक ओर बीसीए सचिव अमित कुमार ने 38 जिला संघों के केवल और केवल 38 वोट के साथ- साथ बीसीए का अस्तित्व बचाने को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय से लेकर राज्य सरकार तक पुरी संवैधानिक अधिकार के तहत जिला संघों के सहयोग से आगे बढ़ रहें हैं तो वहीं दूसरी ओर याचिकाकर्ता ओमप्रकाश तिवारी द्वारा पटना उच्च न्यायालय में दायर याचिका संख्या सी. डब्ल्यू. जे. सी. 1020/2023 में दिनांक 25/04/2023 को पारित आदेश के आलोक में मद्य- निषेध, उत्पादन एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार द्वारा दिनांक 08/06/2023 के पत्रांक संख्या 425 एवं दिनांक 09/06/2023 के पत्रांक संख्या 426 के फलस्वरूप बीसीए संविधान के तहत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद पर बीसीए उपचुनाव श्रीमान जिला अधिकारी पटना द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की निगरानी में संपन्न होना है जिसकी प्रक्रिया चल रही है और चुनाव पदाधिकारी सभी विषयों का गहन अध्ययन करने के पश्चात अपनी स्वीकृति प्रदान कर चुनावी प्रक्रिया के सभी आवश्यक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

इसलिए मैं बीसीए मीडिया कमेटी का चेयरमैन होने के साथ-साथ आप सभी सम्मानित जिला संघों के पदाधिकारियों का अनुज अथवा मित्र होने के नाते एक बार पुनः अपील कर रहा हूं कि ऐसे बहुरूपियों से सावधान रहें जो फर्जी दस्तावेज बनाने की जुगाड़ में जुटे हुए हैं जो तरह तरह का ढोंग दिखाकर आपसे कोरा कागज व एफिडेविट पर साइन कराने के फिराक में घुमते फिर रहे हैं जो आपके लिए किसी सुसाइड नोट से कम नहीं होगा। इसलिए समय रहते हुए अपने आपको गहरी नींद से जगाएं।

Read More

वाईसीसी की टीम चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में

पटना, 22 दिसंबर। वाईसीसी ने चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जहां इस का मुकाबला जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी ने एसपीएस सीसीसी को 125 रन से हराया। 

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए पवन यादव (72 रन) और सुशांत (59) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन बनाये।

जवाब में आदित्य पांडेय (5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई। आदित्य पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 217 रन, नीतीन 34, तेजस्वी चौहान 17, पवन यादव 72, सुशांत 59,अतिरिक्त 15,साहिल 2/43, मिथुन 2/33, आदित्य राज 1/36, अनिमेष 2/37

एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट लक्की राज 12,साहिल 29, अनिमेष 11, मिथुन 18, अतिरिक्त 17, उज्ज्वल 1/33, आदित्य पांडेय 5/26, मनोज सिन्हा 1/7,केशव रघुवंशी 1/24, सुशांत 1/1

Read More

चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट में एसपीएस सीसीसी विजयी

पटना, 21 दिसंबर। चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मुकाबले में एसपीएस सीसीसी ने सीएमएस एकेडमी को 44 रन से हरा कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में एसपीएस सीसीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 164 रन बनाये। जवाब में सीएमएस एकेडमी की टीम 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन, लक्की राज 28, स्पर्श 34, साहिल 14, वैभव 25, बिपिन कुमार 17, अतिरिक्त 27, प्रशांत कुमार 2/25, कृष्णा 2/26, राज कुमार यादव 1/37, आयुष कुमार 3/15, सागर 1/22

सीएमएस एकेडमी : 20.4 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट तपीश कुमार 27, राजवीर सिंह 13, विष्णु शर्मा 19, आयुष कुमार 20, वतन प्रकाश पांडेय 22, साहिल 1/32, बिपिन 3/20, आदित्य राज 5/22, लक्की राज 1/13

Read More

अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी का हुआ अनावरण, उद्घाटन आज

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक : 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज आज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया।

भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा,ऊषा विद्यार्थी, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक संजय सिंह एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से विजेता एवं उप-विजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण किया। 

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बेहतर आयोजन हेतु अपनी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।

साथ ही सभी खिलाड़ियों से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी टीमों के खिलाड़ियों को “खेलो भारत जीतों भारत” का नारा देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर प्रातः 10 बजे भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल जी एवं खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिहार पिंक बनाम बिहार येलो के बीच खेला जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे बिहार के सभी जिलों के महिला खिलाड़ियों हेतु ओपन ट्रायल रखा गया था जिसमे महिला खिलाड़ी की चयनित कर 9 टीमों की टीम गठित कर महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी हेतु आपस में मुकाबला होगा जो टीमें बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी की हकदार बनेगी। प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। 

Read More

डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के खिताब सुधीर सिन्हा ने जमाया कब्जा

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। नौ चक्रों में खेली गई इस शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक की समाप्ति के उपरांत डाक विभाग, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा आठ चक्रों के साथ विजेता घोषित किये गए।

आज अंतिम चक्र में उन्हें पटना के ही विवेक शर्मा के साथ अंक बांटने पड़े। इसके बाद भी आधे अंक की बढ़त के साथ उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें 50000/- की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। साथ ही इन्होंने अपने रेटिंग में करीब 19 अंको का इजाफा किया।

वहीं उपविजेता के स्थान के लिए कुल चार खिलाड़ी साढ़े सात अंक के साथ संयुक्त स्थान पर उभर कर आये, जिनके बीच टाई ब्रेक अंको के आधार द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण किया गया। बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर प बंगाल के सयान भट्टाचार्जी को उपविजेता जबकि पटना के युवा धुरंधर विवेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। साढ़े सात अंको के साथ रहे रंगीत मजूमदार एवं रूपेश रामचन्द्र क्रमशः चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को नगद इनामी राशि , ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह , उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरभ, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज निर्णायक अरबिंद कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अरबिंद कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक शशिनन्द कुमार ने किया।

पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार रही:

मुख्य पुरस्कार(प्रथम दस स्थान)

1. सुधीर कुमार सिन्हा, डाक विभाग, पटना, 8 अंक

2. सयान भट्टाचार्जी , बंगाल,7.5 अंक

3. विवेक शर्मा, पटना, 7.5 अंक

4. रंगीत मजूमदार, बंगाल, 7.5 अंक

5. रूपेश बी रामचंद्र , पटना, 7.5 अंक

6. सुजीत कुमार सिन्हा, ए जी ऑफिस, 7 अंक

7. विक्की विशाल, सिवान, 7 अंक

8. देव राज, पटना,7 अंक

9. राम चरण, मोतिहारी,7 अंक

10. जीवन घोष, बंगाल,7 अंक

1800 रेटिंग वर्ग

1. अनिकेत रंजन

2. सुधाकर प्रेम दत्त

3. शिवम वर्मा

1600 रेटिंग वर्ग

1. प्रेम कुमार

2. भद्रा अनिब्रत

3. देवांश केशरी

अनरेटेड वर्ग

1. तन्मय राज

2. शैलेन्द्र कुमार

3. तुषार भारती

बेस्ट पटना

1. सुमन कुमार सिंह

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

1. पी के सिंह

2. वाई पी श्रीवास्तव

श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

1. समृद्धि तिवारी

2. अदीबा उल्ला

3. आद्या

Recent Articles