पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में आगामी 23 जुलाई से मास्टर्स ब्लास्टर्स अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Masters Blasters U-17 Cricket Tournament) का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच 30-30 ओवर के खेले जाएंगे। विजेता और उपविजेता को कैश प्राइज भी दिया जाएगा। इसकी जानकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लीग सह नॉक आउट आधार पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 11,000 और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5,000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को कई आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी, बेस्ट बैटर को ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर को ट्रॉफी, बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट फील्डर को ट्रॉफी दिया जाएगा। खिलाड़ियों को और भी कई तरह के आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं मैच के दौरान खिलाड़ियों के लिए लंच और शीतल पेयजल भी व्यवस्था रहेगी।
भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के जन्मदिवस पर बीसीए (BCA) परिवार ने दी बधाई
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच और फाइनल मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम की एंट्री फी 5500 रखी गई है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रवीण सिन्हा से इस नंबर 6206081260 पर संपर्क कर सकते हैं।