बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन की टीम घोषित कर दी गई है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जुलाई से हो रही है। 15 सदस्यीय टीम में बिहार के एक भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है।
इस टीम में झारखंड के चार, बंगाल के छह, असम के तीन, ओडिशा के एक और त्रिपुरा के एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं सुरक्षित खिलाड़ी में बिहार, त्रिपुरा, असम, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के एक खिलाड़ी को रखा गया है।
ईस्ट जोन की टीमः सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), उत्कर्ष सिंह, रिषब दास, सुभरांशु सेनापति, विराट सिंह, सुदीप कुमार घरामी, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मणि शंकर मुरा सिंह, मुख्तार हुसैन, अकाश दीप।
स्टैंड बायः बिक्रम दास, शिब शंकर रॉय, अनुकूल रॉय, प्रदीपतो प्रमानिक, तारीनी सा, अभिजीत साकेत।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


