पटना के नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (ALPHA Sports Academy) ने क्रिकेट कोच के लिए एक वैकेंसी निकाली है। एकेडमी के लिए ऐसे प्रशिक्षक की जरूरत है जो इस फील्ड में कई सालों से काम करते आ रहे हैं। उनमें खिलाड़ियों के एक बड़ी टीम को संभालने का सक्षम होना चाहिए। वो एकेडमी में रहकर बच्चों को प्रशिक्षण दे सके।
एकेडमी के कोच के लिए अप्लाई करने वाले प्रशिक्षको को कम से कम 10 साल का अनुभव होना चाहिए। उन्हें एकेडमी को चलाने और कोचिंग देने का बेहतरीन कौशल होना चाहिए। साथ ही साथ खिलाड़ियों को निखारने का कला भी होना चाहिए। उन्हें नई चीजों को सीखने और उपयोग करने की क्षमता भी होनी चाहिए।
अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी कोच के लिए रहने की जगह, खाना एवं अन्य जरूरतों के साथ अच्छी सैलरी भी देगी। सैलरी इंडस्ट्री के मुताबिक या योग्यता के आधार पर दिया जाएगा। यह फुल टाइम जॉब है जो अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी प्रदान कर रही है। इच्छूक उम्मीदवार अपना सीवी Info@alphasports.one पर मेल कर सकते हैं या 7260881777 पर संपर्क कर सकते हैं।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


