Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से खेल पोषण तथा चोट आघात का सेमिनार पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया गया आयोजित, 5 राज्यों के 200 खिलाड़ी और 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

पटना, 4 जुलाई 2023 :- पाटलिपुत्र खेल परिसर , कंकड़बाग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा निडजैम 2023 में ओलंपिक खेलों के प्रशिक्षण के लिए चुने गए खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में खेल पोषण और चोट एवं आघात प्रबंधन विषय पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया । देश के प्रसिद्ध चोट एवं आघात प्रबंधन विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक दास और प्रसिद्ध खेल पोषण विशेषज्ञ रुचि अग्रवाल द्वारा इस सेमिनार में खिलाड़ियों को संबंधित विषय पर विस्तार से महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पटना में हुए निडजैम 2023 में देश भर से आए 7000 खिलाड़ियों में से लगभग 900 खिलाड़ियों का चयन प्रतिभा और प्रदर्शन के आधार पर आगामी ओलंपिक खेलों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करने के लिए हुआ था ।

उन 900 खिलाड़ियों में से बिहार ,प . बंगाल, उड़ीसा , आसाम और झारखंड पाँच राज्यों के 200 खिलाड़ियों का दो सप्ताह का प्रशिक्षण, देश के 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षकों द्वारा, बिहार में चल रहा है । इसी प्रशिक्षण शिविर के लिए आज खेल पोषण तथा चोट प्रबंधन पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया है क्योंकि ये दोनों विषय खिलाड़ियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं ।

आगे की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज राज ने कहा कि 5 राज्यों से आए 200 खिलाड़ियों और 12 राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के ठहरने , खाने से लेकर प्रशिक्षण के लिए हर आवश्यक संसाधनों और सुविधाओं की व्यवस्था राज्य सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा की गई है । यहाँ की बेहतर व्यवस्था और कुशल प्रबंधन को देख कर ही आज ऐसे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन बिहार में हो रहा है जो बिहार के लिए गर्व की बात है ।

ऐसे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों से बिहार के दूसरे खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिनसे उनका मनोबल और स्तर दोनों बढ़ता है । बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण निरंतर करता रहेगा ।

Read More

ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए स्कूल का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी

पटना, 23 नवंबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित रंगारंग वार्षिकोत्सव के दौरान खेल के क्षेत्र में स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।

सम्मानित होने वालों में पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले जायद अंजार (कक्षा 3 सी), कांस्य पदक जीतने वाले अथराब वरेनयम (1 सी) और आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने शामिल हैं।

इसके अलावा गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई जूडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली अराध्या शर्मा, सोहन कुमार और श्वेतांक, श्रेया सिंह, अमित कुमार, साव्या राय, काव्या सिंह और रणवीर कुमार को अतिथियों से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।

समारोह का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्षमृत्युंजय तिवारी और स्कूल के निदेशक अमन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो समर्पित कर स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने किया।

समारोह की शुरुआत छात्र व छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। इसके बाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी और भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। साथ ही हॉकी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत स्कूली बच्चों से सबों का मंत्रमुग्ध कर दिया।

छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। अनोखा भारत थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। बच्चों ने योगा और जिम्नास्टिक के परफॉरमेंस को दिखा कर कार्यक्रम में उपस्थित सबों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Read More

Delhi Capitals Cricket Academy Partners with Saj Mahmood to Launch Cricket Academies in the UK

New Delhi: In a historic move, Delhi Capitals Cricket Academy has announced a landmark partnership with former England cricketer Sajid Mahmood to launch two cricket academies in the United Kingdom. The academies will be established at Farringtons School and William Perkin CofE High School under the banner of Delhi Capitals Saj Mahmood Cricket Academy.

This partnership marks the first of its kind for an Indian Premier League (IPL) franchise, as it joins forces with an international cricketer to expand its footprint and focus on nurturing young talent. The aim of the collaboration is to identify and develop emerging players, helping them hone their cricketing skills and reach their full potential.

Delhi Capitals CEO, Sunil Gupta, expressed his enthusiasm for the venture, stating, “We are extremely excited to expand the Delhi Capitals footprint to the UK with this partnership with Saj and his academy. At Delhi Capitals, it is our aim to give budding cricketers the best possible platform and opportunities to help realise their dream of playing professional cricket at the highest level. We truly look forward to this innings.”

Sajid Mahmood, the Owner and Head Coach of the academy, welcomed the collaboration, saying, “We are thankful to Delhi Capitals for joining hands with us, and we look forward to creating a big talent pool. With the support of ECB-certified coaching staff, we will ensure that our trainees receive top-notch training. This partnership is a ground-breaking move, marking the first ever IPL franchise launching two academies together. Delhi, welcome to London!”

Pratik Puri, Head of Cricket Academies at Delhi Capitals, highlighted the significance of this partnership, noting, “This is the only occasion when an ex-international cricketer has partnered with an IPL franchise, which speaks volumes about the grassroots development that our franchise is doing. Producing more than 50 state-level players and several IPL and Ranji players is a testament to the work we are doing. We aim to create a global talent pool that will benefit the franchise in the long run.”

The Delhi Capitals Saj Mahmood Cricket Academy will hold its first trial session on November 24, 2024, with the inaugural coaching session set for January 12, 2025.

This initiative signals Delhi Capitals’ continued commitment to the growth of cricket and player development on an international scale, strengthening the franchise’s position as a leading force in shaping the future of cricket worldwide.

 

Read More

पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग का आगाज 22 नवंबर से

पटना: पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग का आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर 2024 तक पटना काॅलेजियट उच्च विद्यालय, Daryapur, पटना में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट बिहार राज्य टेनिस क्रिकेट संघ(TCAB) के सहयोग से और पटना जिला टेनिस क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।

पुरस्कारों की होगी झड़ी
टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हर मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ को मोमेंटो दिया जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज को भी मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।

प्रतिभा चयन का सुनहरा मौका
यह टूर्नामेंट पटना जिला टेनिस क्रिकेट (अंडर-19 टीम) के चयन के लिए आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और उच्च स्तर पर खेलने का यह सुनहरा अवसर है।

पटना जिला टेनिस क्रिकेट लीग खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच है, बल्कि यह एक ऐसा आयोजन है जो जिले के खेल उत्सव को नया आयाम देगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों से इस आयोजन में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की गई है।

Read More

कूच बिहार: पहली पारी में झारखंड हुआ ऑल आउट, अदित्या का पंजा, दूसरी पारी में बिहार के पाँच विकेट गिरे

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में कूच बिहार ट्रॉफी के मैच में बिहार की पहली पारी के 154 रन के जवाब में 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। झारखंड को पहली पारी में 35 रन का लीड हासिल हुआ। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम दूसरी पारी में पाँच विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाकर खेल रही है।

झारखंड की टीम पहले दिन के स्कोर दो विकेट पर 56 रन से आगे खेलना शुरू किया और अदित्या राज के पंजे में फंस कर 189 रन पर ऑल आउट हो गई। झारखंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिसेश दत्ता 1 रन, कृष शर्मा 74 रन, विवेक कुमार 26 रन, सेंटू यादव 40 रन, रायन सापकोटा, रोहित, तनिश, वत्शल और गौरव शून्य पर तथा आयुष कुमार 33 रन बनाकर आउट हो गया जबकि ईशान ओम 8 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से अदित्या राज 5 विकेट, सत्यम कुमार ने 2 विकेट, सुमन कुमार और आरव झा ने एक एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष राज 13 रन, अनुभव सिंह 17 रन, तौफीक 5 रन, मो आलम शून्य तथा पृथ्वी राज 13 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बिहार दीपेश गुप्ता 20 रन तथा गौतम कुमार 3 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है। झारखंड की ओर से ईशान ओम ने 4 विकेट और तनिश ने एक विकेट लिए।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.