ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा कर्नाटक ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 40वीं नेशनल जूनियर क्योरगी व 13वीं नेशनल जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप होने जा रहा है। यह चैंपियनशिप 7 से 9 जुलाई तक कर्नाटक के सिमोगा स्थित नेहरू इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। इसकी जानकारी ताइक्वांडो एसोएिशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव समता राही ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें बिहार की बालक-बालिका टीम भाग लेने के लिए मंगलवार को रवाना हो गई है। टीम का चयन हाल में संपन्न राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। टीम के सभी खिलाड़ियों को बिहार ओलंपिक संघ के सचिव मुश्ताक अहमद, बिहार ताइक्वांडो संघ की अध्यक्षा श्रीमती शशि बाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, साई सेंटर के प्रभारी सोमेश्वर राव व आनंद कुमार, अरूण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार,विश्वजीत कुमार व जयप्रकाश मेहता समेत संघ के सभी सदस्यों व प्रशिक्षकों ने जीत की शुभकामनाएं दी।
टीम इस प्रकार है:
क्योरगी बालक: सिद्धित कुमार, लक्ष्य भंगालिया, अनुराग कुमार, सुमीत कुमार, गोविंद शेखर, मो. अमीम, अक्षय कुमार, हर्षवर्धन, अभिजीत आनंद, मो. गुलफाम, कोच-विवेक कुमार, मैनजर- शिव भगवान पोद्दार.
बालिका: मेघना कश्यप, सुमन, तनु प्रिया, सृष्टि, आस्था, पूनम, ब्यूटी रानी, स्नेहा एस कुमार, मृदुला ठाकुर व सताक्षी झा, कोच मुन्ना कुमार व मैनेजर आकांक्षा कुमारी.
पूमसे
बालक एकल- सुमित कुमार
बालिका एकल – सौम्या कुमारी
पेयर- सुमित व सौम्या
ग्रुप बालक- श्रेष्ठ मिश्रा, सुमित व गोविंद शेखर,
ग्रुप बालिका- अनिशा, ट्विंकल भारती व सौम्या कुमारी.