KRIDA NEWS

Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का भव्य समापन समारोह संपन्न

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार बैडमिंटन संघ एवं गया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइजर्स ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ।  27 जून से चल रही इस टूर्नामेंट में पूरे भारतवर्ष से 450 खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से भाग लिया। यह वृहद आयोजन गया के इतिहास में पहली बार हुआ इस आयोजन के लिए लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन एकेडमी, मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी डीपीएस कैंपस और गया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गांधी मैदान का सहयोग सराहनीय था।

आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक के पुष्कर साईं दिल्ली के हर्षित खत्री को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया, वही बालिका वर्ग में साइना मणिमुथु को दोहरा खिताब हासिल हुआ। साइना मणिमुथु ने लक्ष्मी सहाय आराध्या आंध्र प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया, वही जो एल राणा और जया सत्ता को दूसरा स्थान हासिल हुआ। डबल्स मुकाबलों में बालक वर्ग में बंगाल और आंध्र प्रदेश के हेमंत श्री और घोष की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया। जिसमें दूसरा स्थान पर रहे अंशुमन चौधरी और कर्ण दीप शर्मा जो राजस्थान के थे। वहीं बालिका वर्ग में खिताब पर कब्जा एक बार पुनः सानिया मणिमुथु और जेसिका की जोड़ी ने गौरी काला और जोएल राणा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

इस अवसर पर आज के समापन में मुख्य अतिथि राजद के बड़े नेता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन रहे डॉ अब्दुल बारी सिद्धकी साहब एवं भाजपा से पूर्व कृषि मंत्री रहे गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार , बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर के के शर्मा एवं उत्तर प्रदेश से अभिन श्याम गुप्ता अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

उसके अलावा मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी के डायरेक्टर श्री संजीव कुमार जी, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव श्री के एन जयसवाल जी , उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गया डॉ श्री प्रकाश सिंह जी,जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन श्री राजन सिजूवार जी, बिहार बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव नवीन कुमार जी ,श्री विकास सिजूवार जी, विजय भलोटिया जी, डीपीएस प्रिंसिपल सत्येंद्र मिश्र , डीपीएस से अक्षय कुमार, सुविधा मैनेजर मनीष कुमार, क्रिएटिव डायरेक्टर गौरव कुमार, अक्षय कुमार , एवं समस्त डीपीएस की पूरी सशक्त टीम, निशांत गोस्वामी, विजय गायव, गया जिला राकेश भदानी नीरज गुप्ता अनिल कुमार रमेश कुमार गोपाल जी डॉ रवि कुमार अग्रवाल और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रेफरी के साथ लगभग 22 लोग थे जिसमें डी दिनेश और माधवन नंदन प्रमुख थे एवं पटना बैडमिंटन एसोसिएशन के संदीप कुमार जी , पूर्वी चंपारण के सचिव त्रिलोक जी , सिवान जिला के सचिव श्री सुवेश सिन्हा, पटना के सचिव कुमार सिन्हा तथा आये हुए सभी राज्यों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिवीजन क्रिकट लीग मैच में एलायंस क्रिकेट क्लब ने वाई ए सी सिटी को 35 रनों से हराया एवं दूसरे मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।

एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सिटी
एलायंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया। जिसमें रवि ने 75, रण विजय ने 41, छोटू ने 24 रन बनाए। वाई ए सी सिटी के लिए आकाश ने 2, सोनू ने 1 और सूरज ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में वाई ए सी सिटी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। जिसमें मोहित ने 71, सोनू ने 55, आकाश ने 16 रन बनाए। रवि ने 3, आनंद ने 1 और रणविजय ने 1 विकेट चटाकए।

पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब
रेनबो क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाए। जिसमें रोहित ने 20 और आयुष ने 15 रन बनाए। पायनियर क्रिकेट क्लब के लिए अंशु ने 2, मनीष ने 1 और प्रिंस ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पायनियर क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें प्रिंस ने 35, ऋतिक ने 16 रन बनाए। रेनबो क्लब के लिए करण ने 1 और पीयूष ने 1 विकेट चटकाए।

कल का मैच ( 16.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एल बी एस सी सी बनाम यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: करबिगहिया क्रिकेट क्लब बनाम पीर मुहानी क्रिकेट क्लब

17.05.2024 को खेले जाने वाला मैच
प्रातः 8:00 बजे: ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब बनाम अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे: रेनबो क्रिकेट क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट क्लब

Read More

T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के गयाना में खेलेगी सेमीफाइनल, क्या सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2024 का मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। आईसीसी के अनुसार रिजर्व डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा गया है। फाइनल का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा ।’’पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा ।

दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8 . 30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा । पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा । फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा ।

2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में भारत के मैच-

5 जून- भारत बनाम आयरलैंड
9 जून- भारत बनाम पाकिस्तान
12 जून- भारत बनाम अमेरिका
15 जून- भारत बनाम कनाडा

लीग राउंड के मैच को देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में जरूर पहुंच जाएगी। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत का सामना किससे होगा यह देखना होगा। हालांकि वेस्टइंडीज के पिचों के अनुसार भारतीय टीम का चयन किया गया है।

Read More

IND-W vs SA-W: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम करेगी भारत का दौरा, तीन वनडे, तीन टी20 और एक टेस्ट मुकाबले का हुआ ऐलान

IND-W vs SA-W: दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 16 जून से नौ जुलाई तक भारत दौरा करके एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कार्यक्रम की घोषणा की। वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट तथा टी20 मैच चेन्नई में खेले जायेंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट नवंबर 2014 में खेला था ।

श्रृंखला की शुरूआत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 जून को अभ्यास मैच के साथ होगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका का सामना बोर्ड अध्यक्ष एकादश से होगा। वनडे मैच आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022 – 2025 का हिस्सा हैं। वनडे मैच दोपहर 1: 30 पर और टी20 शाम सात बजे शुरू होंगे ।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का कार्यक्रम

वनडे सीरीज का कार्यक्रम
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू

एक मात्र टेस्ट
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई

टी20 मैचों का कार्यकम
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई

Read More

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में नेशनल क्रिकेट क्लब एवं मालसलामी एकादश विजयी

पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब ने खगौल क्रिकेट क्लब को 18 रन से एवं माल सलामी एकादश ने कदम कुआं क्रिकेट क्लब को 166 रनों की बड़ी अंतर से हराया। माल सलामी एकादश के लिए अबु सलेह ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 46 रन बनाए और 6 विकेट लेकर टीम को बड़ी जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अबु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

नेशनल क्रिकेट क्लब बनाम खगौल क्रिकेट क्लब
नेशनल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। जिसमें अनुराग ने 55, आयुष ने 37, युवराज ने 22 रन बनाए। खगौल के लिए मोहित ने 5, रोहित ने 1, अनुनजय ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगौल क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी। जिसमें शाहिद ने 59, प्रभात ने 18 रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब के लिए अनुराज ने 1, रवि ने 1 और अभिषेक ने 2 विकेट चटकाए।

माल सलामी एकादश बनाम कदम कुआं क्रिकेट क्लब

माल सलामी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रन बनाए। जिसमें कुंदन ने 51, अबु सलेह ने 46, अजित ने 34, सानू ने 33 रन बनाए। अनीष ने 2, अनीष यादव ने 2 औऱ राज रौशन ने 1 विकेट चटकाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कमद कुआं की टीम 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। अनीश ने 12 और निखिल ने 11 रन बनाए। मालसलामी के लिए अबु सलेह ने 6, संजीव ने 2 विकेट चटकाए।

कल का मैच (15.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे : एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम वाई ए सी सीटी
दूसरा मैच अपराह्न 1:00 : पायनियर क्रिकेट क्लब बनाम रेनबो क्रिकेट क्लब

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.