नेपाल के बीरगंज में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) ने स्पोर्ट्स हाउस के सहयोग से 15 दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप सफलतापूर्वक पूरा किया। यह कैंप नेपाल में 15 जून से शुरू किया गया था और कल 30 जून को इस कैंप का समापन सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर किया गया। इस कैंप में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। जहां बच्चों को फुटबॉल और क्रिकेट की बारीकियां से अवगत कराया गया।
इस कैंप में 5 से 15 साल के बच्चों को प्रशिक्षकों की देख रेख में खेल के तकनीकी और व्यावहारिक दोनों पहलुओं से अवगत कराया गया। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने भारत के प्रशिक्षकों के साथ इस स्पोर्ट्स कैंप को सफल बनाया। फुटबॉल/फुटसल टीम का मार्गदर्शन AIFF लेवल डी के कोच ऋषिकेश सिंह द्वारा किया गया। वहीं क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन BCCI लेवल 2 कोच राजेश दुबे के द्वारा किया गया। दोनों ने क्रिकेट और फुटबॉल के बेसिक्स से बच्चों को अवगत कराया।
वहीं समापन समारोह में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सुमित प्रकाश ने स्पोर्ट्स हाउस बीरगंज के सहयोग से नेपाल में अल्फा सपोर्ट्स के पूरे कार्यक्रम और अपने आगे की योजना के बारे में बताया कि खिलाड़ियों को जमीनी स्तर से निखारकर एक बड़ा मंच देने का काम करेंगे। जिससे खिलाड़ी अपने खेल से दुनिया के किसी कोने में प्रदर्शन करके आपना नाम बना सकते हैं।
इस कैंप के समापन के साथ स्पोर्ट्स हाउस के निदेशक सौरभ केडिया बच्चों के प्रदर्शन और उनके कुशलता से बहुत खुश नजर आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्पोर्ट्स हाउस और अल्फा स्पोर्ट्स जल्द ही नेपाल के अन्य शहरों में ऐसे ही अवसर बच्चों के लिए लाते रहेंगे, जिससे बच्चों का विकास हो सके। उन्होंने अंत में कहा कि अल्फा स्पोर्ट्स के साथ बच्चों के लिए अधिक अवसर प्रदान करेंगे और इसी तालमेल के साथ हम नए अध्याय की शुरुआत करेंगे।


लक्ष्य का पीछा करते हुए बी.आई.ओ.सी की टीम ने कप्तान और विकेटकीपर प्रियांशु कुमार की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर 90 रन बनाकर जीत दर्ज की। प्रियांशु ने 44 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 43 रन की कप्तानी पारी खेली। टीम के लिए अतिरिक्त रनों से 21 रन मिले, जबकि हिमांशु ने 33 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से आशीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट झटके। विनय कुमार और कनहा ने एक-एक विकेट लिया। विजेता टीम के कुंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


