पटनाः पटना के शाखा मैदान पर शनिवार को खेले गए पांच मैचों की सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबले में ओम प्रकाश की घातक गेंदबाजी से बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी अंडर-14 की टीम ने एस के पी क्रिकेट एकेडमी अंडर-14 को 35 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए। बसावन पार्क के लिए अभिनव आनंद के धैर्यपूर्वक खलते हुए 37 रन बनाए। उसके अलावा वेदांत ने 20, आर्यन राज ने 11 और अभय कुमार ने 11 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 38 रन बने। एस के पी के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्नव दत्ता ने 4, अंकित ने 2 और हृदयांशू ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस के पी की टीम 95 रनों पर ही सिमट गई। एस के पी के लिए सौभाग्य ने 11 और ओम ने 10 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाए। अतिरिक्त के रूप में 32 रन बने। बसावन पार्क के लिए गेंदबाजी करते हुए ओम प्रकाश ने 9 रन देकर 3, अभय ने 2, दीपक ने 1, अंशुमान ने 1, प्रकाश ने 1 और आर्यन ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 35 रनों से जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज पर कब्जा जमाया।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के ओम प्रकाश को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ मैच का पुरस्कार बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच रंजीत भट्टाचार्य ने प्रदान किया।