KRIDA NEWS

BCA के लोकपाल सह नैतिकता पदाधिकारी ने उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव सहित आईसीए मेंबर को पद से हटाया

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के मा. लोकपाल सह नैतिकता पदाधिकारी श्री पारसनाथ राय (सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने अरवल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन द्वारा बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, आईसीए महिला प्रतिनिधि सुश्री लवली राज एवं पुरुष खिलाड़ी प्रतिनिधि विकास कुमार “रानू” पर लोकपाल की अदालत दायर याचिका संख्या:- 01/2023 के मामलों की सुनवाई करते हुए माननीय लोकपाल सह नैतिकता पदाधिकारी श्री पारसनाथ राय ने अपना फैसला में सुनाते हुए कनफ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट के मामले में नामजद उपरोक्त प्रतिवादियों को दोषी पाया तथा सभी प्रतिवादियों को पद से हटाते हुए अगले 5 वर्षों तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित किसी भी प्रकार के गतिविधि में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल माननीय लोकपाल द्वारा पारित आदेश के अनुसार यह बताया कि ये सर्वविदित है कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता श्री किशन कुमार ने कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के मामलों में नामजद उपरोक्त प्रतिवादियों के खिलाफ माननीय लोकपाल के समक्ष हितों के टकराव के अलावा कई मुद्दों पर बहुत ही मजबूती से अपना पक्ष को रखा और उन्होंने बीसीए में हो रही वित्तीय अनियमितता, पद का दुरुपयोग कर निजी लाभ को लेकर कई साक्ष्य भी प्रस्तुत किए ।

जिसका अवलोकन करते हुए माननीय लोकपाल ने याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को गंभीरतापूर्वक गहन अध्ययन करने के पश्चात यह पाया कि बीते सत्र 2022 -23 को लेकर विभिन्न आयु वर्ग के टीम सिलेक्टर्स, कोच, फिजियो, मसाजर आदि की नियुक्ति हेतु दिनांक 5 जुलाई 2022 को बीसीए की वेबसाइट पर प्रकाशित अधिसूचना में यह स्पष्ट है कि उपरोक्त पदों पर प्राप्त आवेदन का साक्षात्कार कर अपनी अनुशंसा कमेटी ऑफ मैनेजमेंट को अग्रसारित करने के लिए जो त्रिसदस्यीय समिति का गठन किया गया था उसके चेयरमैन दिलीप सिंह, उपाध्यक्ष बीसीए, संयोजक शंकरदेव चौधरी संयुक्त सचिव और सदस्य प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, कार्यकारी चेयरमैन टूर्नामेंट कमेटी को बनाया गया था।

जो यह दर्शाता है कि चयन समिति ने शिवम सिंह जो प्रतिवादी बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के पुत्र हैं व गोविंद देव चौधरी जो पूर्व संयुक्त सचिव श्री शंकरदेव चौधरी के पुत्र हैं और प्रतिवादी संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी के सहोदर भाई है। इन दोनों का चयन रणजी ट्रॉफी सहित बीसीसीआई के अन्य मैचों के लिए सत्र 2022 -23 में किया गया।

क्योंकि बीसीसीआई रणजी ट्रॉफी सहित अन्य आयु वर्ग के खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक मोटी रकम का भुगतान करती है जिससे आर्थिक लाभ होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रतिवादी क्रमांक (5) पुरुष खिलाड़ी प्रतिनिधि विकास कुमार व प्रतिवादी क्रमांक (6) महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि लवली राज ने इन दोनों खिलाड़ियों के चयन में पूर्ण सहयोग किया है इसलिए कि वह बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारी के अपने बेटे और भाई हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट की गतिविधियों को अवैध लाभ हासिल करने, एक ही सत्र में बिना त्यागपत्र दिए कई पदों पर काम करने सहित कई के मद्देनजर प्रतिवादी बीसीए उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, पुरुष खिलाड़ी प्रतिनिधि विकास कुमार व महिला खिलाड़ी प्रतिनिधि लवली राज हितों के टकराव का दोषी पाया गया।

तदनुसार, माननीय लोकपाल द्वारा पारित आदेश में कनफ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्ट के उपरोक्त सभी प्रतिवादियों को पद से मुक्त करते हुए बीसीए के दिन – प्रतिदिन के कामकाज में भाग लेने, प्रबंधन समिति की वार्षिक बैठक, सामान्य बैठक या विशेष आम सभा की बैठक अथवा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के किसी भी प्रकार की गतिविधियों में शामिल होने से 5 वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है साथ हीं साथ प्रतिवादी संख्या (2) बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार को बीसीए के संविधान में अंकित नियम 17(2) (सी) के अनुसार माननीय लोकपाल द्वारा निर्देश दिया गया है कि संघ में महालेखाकार से अनुशंसित व्यक्ति को समिति के सदस्य के रूप में स्वीकृति हेतु सभी आवश्यक कदम उठाएं।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची लर्निंग स्कूल, अमन व रवि का चला बल्ला

पटना: लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। लर्निंग स्कूल ने आशीष सिन्हा एकादश को 265 रन से हराया। लर्निंग स्कूल के इस जीत में जहां अमन व रवि का बल्ला जमकर चला। वहीं धारदार गेंदबाजी से पीयूष ने कमाल कर दिया।

जीएसए ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में शुक्रवार को लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमन के शानदार 180 रन और रवि के सैकड़ा की बदौलत 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन बनाए। अमन ने जहां 62 गेंदों में 25 चौके व 11 छक्के की मदद 180 रन बनाए। वहीं रवि ने 52 गेंदों में 16 चौके व दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। हालांकि दोनों बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हो गए। जवाब में खेलने उतरी आशीष सिन्हा एकादश की टीम लर्निंग स्कूल के कसी गेंदबाजी के आगे बिखर गई। पूरी टीम 13.5 ओवर में महज 61 रन पर पवेलियन लौट गई। पियूष ने 5 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। विजेता टीम के शतकवीर अमन कुमार प्लेयर आफ द मैच रहे।

संक्षिप्त स्कोर
लर्निंग स्कूल आफ क्रिकेट: 21 ओवर में दो विकेट पर 326 रन, अमन कुमार 180, रवि कुमार 100, अतिरिक्त 21, कुमार आर्यन 1/48, प्रत्यूष खंडलिया 1/9.
आशीष सिन्हा एकादश: 13.5 ओवर में 61 रन पर आलआउट, विवेक कुमार 34, पियूष कुमार 11, अतिरिक्त 13, पियूष 4/11, रूपेश 2/38, हरिओम 1/9, विनय कुमार 1/0.

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पहले सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को राजीवनगर में

पटना, 12 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर पहला सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल राजीवनगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संचालित राजीव क्रिकेट एकेडमी में होगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब आर्या एवं प्रत्यूष ने किया अपने नाम

बेगूसराय, राजौड़ा– यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आज रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। अंतिम चक्र में बालिका और बालक दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें पटना के प्रत्यूष कुमार और बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा ने नव्या को हराकर जीता खिताब

बालिका वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने अब तक अजेय चल रही मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को हराकर 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। नव्या 5 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। कटिहार की मून और बेगूसराय की इशिका ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 4.5-4.5 अंक जुटाए। टाई-ब्रेक अंकों के आधार पर इशिका तीसरे, जबकि मून चौथे स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में प्रत्यूष और अव्यय ने छह-छह अंक बटोरे

बालक वर्ग के रोमांचक अंतिम चक्र में पटना के प्रत्यूष कुमार और अव्यय शर्मा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदियों—मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य और पटना के कार्तिकेय नंदन को मात देकर 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक के आधार पर प्रत्यूष को विजेता, जबकि अव्यय शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे बोर्ड पर दरभंगा के मनीष यादव ने पटना के ओम कश्यप को हराकर 5.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंतिम दौर की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रामाश्रय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आनंद पांडेय (पुलिस उपाधीक्षक, बेगूसराय) ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अलख सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, आयोजन सचिव संजय कुमार, सहायक मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।

विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

बालिका वर्ग

  • आर्या सिन्हा (बेगूसराय) – 5.5
  • नव्या गोयनका (मुजफ्फरपुर) – 5
  • इशिका (बेगूसराय) – 4.5
  • मून (कटिहार) – 4.5
  • शालिनी श्रीवास्तव (पटना) – 4
  • दृष्टि दीया प्रमाणिक (किशनगंज) – 4
  • वंशिका माहेश्वरी (पटना) – 4
  • आराध्या प्रकाश (मुंगेर) – 4
  • आरोही सागर (पटना) – 4
  • मनीषा यादव (दरभंगा) – 3.5

बालक वर्ग

  • प्रत्यूष कुमार (पटना) – 6
  • अव्यय शर्मा (पटना) – 6
  • मनीष यादव (दरभंगा) – 5.5
  • तेजस शांडिल्य (मुजफ्फरपुर) – 5
  • अचिंत्य कश्यप (पटना) – 5
  • मानस (पटना) – 5
  • कार्तिकेय नंदन (पटना) – 4.5
  • अभिमन्यु कुमार (पटना) – 4.5
  • पार्थवाह (पटना) – 4.5
  • हर्षित आनंद (सहरसा) – 4.5
Read More

देव सेवेरा स्मैशर्स टीम की घोषणा, लखनऊ में होने वाले 7वीं ISCL प्रतियोगिता में होगी भागीदारी

पटना, 11 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL- इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स ने आज अपनी टीम की औपचारिक घोषणा कर दी। कंकड़बाग स्थित देव सेवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी.पी. सिंह ने टीम को ड्रेस किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। टीम को ड्रेस वितरण के दौरान डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर है और टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ISCL के लिए टीम इस प्रकार है-

इस टीम में मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला को शामिल किया गया है। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ जाएंगे।

घोषित टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम की घोषणा के अवसर पर डॉ. बी.पी.पी. सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, रितेश रंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और जीत का लक्ष्य लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.