Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

सुदर्शन इलेवन परमेश्वर दयाल मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

पटना। सुदर्शन इलेवन ने वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी डीएल नियम से 1 रन से हरा कर परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जायेगा।

मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। सुदर्शन इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाये। रुपेश ने 55 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी एकेडमी की टीम 10.3 ओवर में छह विकेट पर 65 रन बनाये। बारिश के कारण आगे का मैच नहीं हो सका और डीएल नियम के अनुसार सुदर्शन इलेवन 1 रन से जीत गया। रुपेश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
सुदर्शन इलेवन : 24.1ओवर में 169 रन पर ऑल आउट, रुपेश 55, करण 40,रवि 19,राहुल 19, पीयूष 4/35, प्रतीक 4/33, केशव 2/20

वाईसीसी स्पोट्र्स एकेडमी : 10.3 ओवर में 6 विकेट पर 65 रन, पीयूष 14, नितिन 8, तेजस्वी 8, अतिरिक्त 10, रुपेश 2/18, सत्यम 2/20, राजमणि 1/12, रन आउट-1

Read More

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 24 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। 

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को 35 रन जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने वाईसीसी जूनियर को 90 रन से हराया।

पहला सेमीफाइनल

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाये। जवाब में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी की टीम 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के ओम प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का फिजियोथेरेपिस्ट श्वेता एवं सुमित शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन, प्रियांशु कुमार 13, केशव कृष्णा 25, प्रिंस कुमार 28, बालाजी 36, अतिरिक्त 11,रुद्र प्रताप 3/26, डारेन राजा 1/21, मोहित कुमार 1/21, अक्षय कुमार 1/20

आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी : 16.1 ओवर में 93 रन पर ऑल आउट भार्गव प्रभाकर 15, यश 15, रुद्र प्रताप 21, अक्षय कुमार 16,अतिरिक्त 21, ओम प्रकाश 4/10,बाला जी 2/0, आर्यन भेलारी 1/0

दूसरा मैच

इस मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश कुमार के 102 रन की मदद से 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी जूनियर की टीम 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार (102 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में 3 विकेट पर 173 रन, अविनाश कुमार 102, आयुष्मान सिंह 31, मोहम्मद कैफ नाबाद 14, विराट वर्मा 1/29, अनुज मिश्रा 1/19

वाईसीसी जूनियर : 11.1 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट दिलखुश राज 15, अनुज मिश्रा 35, अतिरिक्त 19, राहुल कुमार 2/27, प्रणय 3/25, मोहम्मद कैफ 1/8, अविनाश कुमार 2/5, आयुष्मान सिंह 1/0

Read More

बिहार के रेयान मोहम्मद ने जीता राष्ट्रीय अंडर 13 शतरंज का खिताब

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में चल रहे 37वें राष्ट्रीय अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब रेयान मोहम्मद ने जीत लिया। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो नम्बर बोर्ड पर खेल रहे रेयान ने काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के आद्विक अमित को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। शीर्ष बोर्ड पर 8.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर खेल रहे तमिलनाडु के प्रणव एवं महाराष्ट्र के शेरला प्रथमेश अंक बांटकर नौ अंको पर पहुंचे जबकि रेयान निर्णायक खेल खेलते हुए नौ अंको पर आए।

तीनो दिग्गजों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में रेयान को विजेता, प्रथमेश शेरला को उपविजेता जबकि प्रणव साईराम को तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता बनने पर रेयान को 80000/- की नगद इनामी राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया।

रेयान ने अपने शानदार कॅरियर में नेशनल अंडर 13 के खिताब के रूप में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व रेयान ने निम्नलिखित खिताब अपने नाम किये है:

नेशनल ऑनलाइन अंडर 10-विजेता – 2021
नेशनल स्कूल अंडर 11-विजेता – 2022
एशियन स्कूल क्लासिकल -स्वर्ण – 2023
एशियन स्कूल रैपिड-सिल्वर – 2023
नेशनल स्कूल अंडर 13-विजेता – 2024

रेयान के इस शानदार उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहार शतरंज परिवार गौरवान्वित है। इनके इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खरल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण, अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं सचिव धमेंद्र कुमार समेत समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग : दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट जारी

पटना, 23 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दीघा के मिथिला कॉलोनी स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में आयोजित दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से कुल 73 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस ट्रायल में कुल 229 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा। ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

खिलाड़ियों के नाम

प्रणय राज सिन्हा, अंकुश यादव, सम्यक पाठक,रौनक वर्धन, अनंजय कुमार सिंह, अभय कुमार, अयान आर्यन, विशाल शेखर, राय रोहित कुमार, शाश्वत राय, हर्ष रंजन, आथव सिंह, प्रिंस कुमार राज, अंश राज ठाकुर, रुद्रांश कुमार, अबु सकवान, विशेष कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, समर प्रताप सिंह, यश राज सिंह,ईशान राज श्रीवास्तव,शिवम अखौरी, आकाश कुमार, विराट वैभव, आदित्य राज, अमित राज, ईशांत मिश्रा, अर्णव ठाकुर, नमन राज, पीयूष रंजन, जमेश कुमार प्रियर्शी, आयुष कुमार, सामर्थ सात्विक, हुजाफिया अख्लाक, आयुष अमन, आर्यन कुमार सिंह, आर्यन, प्रिंस सिंह, श्रेष्ठ कुमार, आयुष्मान सिंह, हिमांशु कुमार, स्वजीत दक्षत, सम्राट देव सिंह, आयुष रंजन, तेजस राय, पीयूष कुमार, अभय यादव, गौतम कुमार, राहुल शाह, सुप्रसन्न सिंह, मन्नत राज, वेदांत झा, अभिनव आनंद, मोहम्मद कैफ, अर्णव श्रेष्ठ, सार्थक कुमार, साहिल कुमार, प्रत्यूष राज, पवन कुमार, युवराज, कुमार कृष्णा, अभिनव कुमार यादव,अदम्या कस्तुभ, हिमांशु गुप्ता, शुभम कुमार, प्रियांशु कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, प्रेम कुमार, करमवीर सिंह, अनुज कुमार।

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 के दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में लगी खिलाड़ियों की लंबी लाइन

पटना, 22 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दीघा के मिथिला कॉलोनी स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में आयोजित दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का लंबी लाइन देखने को मिली। इस ट्रायल में कुल 229 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन पटना नगर निगम की उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने खिलाड़ियोंसे परिचय प्राप्त कर दिया। इस सबों ने खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दी।

ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में हामिद अंसारी, कुंदन, प्रिंस और यतेंद्र मौजूद थे।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का रिस्पांस देख कर हम सबों का काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले अन्य ट्रायलों में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे।

उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles