पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले सक्षम राज के शानदार गेंदबाजी से बिहार सेंट्रल स्कूल ने द इंडियन पब्लिक स्कूल को 61 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बिहार सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जिसमें अभिनव ने 65 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अशीष राज ने 49, सक्षम राज ने 37 और विशाल कुमार ने 18 रन बनाए। द इंडियन पब्लिक स्कूल के लिए अमन ने 2, सुमन ने 2, रौशन ने 1, सुमित ने 1 और हर्ष ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी द इंडियन पब्लिक स्कूल ने सभी विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। जिसमें अजित यादव ने 37, अमन कुमार ने 53, अभय ने 14 और निखिल सिंह ने 13 रन बनाए। बिहार सेंट्रल स्कूल के लिए सक्षम राज ने 14 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उसके अलावा नितिन ने 3 और अनमोल ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 61 रनों से जीत लिया। सक्षम राज को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व सीनियर क्रिकेटर रंजीत कुमार ने प्रदान किया।