गया यूथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित समर कप अंडर-17 टूर्नामेंट में आज खेले गए पहले मुकाबले में उमेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर ने रोमांचक मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में एके गोल्डन क्रिकेट क्लब चेरकी ने प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब को 68 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। 
उमेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर के विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे मैच में एके गोल्डन क्रिकेट क्लब के अंकुश यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 
संक्षिप्त स्कोर
अरुणोदय क्रिकेट क्लब 134 रन पर 10 विकेट, सौरव यादव 34 बॉल में 33 रन, विकास कुमार 4 विकेट, उमेश्वरी क्रिकेट क्लब मदनपुर 136 रन पर 6 विकेट, अभिनव कुमार 25 बॉल 45 रन, आर्यन 3 विकेट।
दूसरा मैचः एके गोल्डन क्रिकेट क्लब 188 रन पर 8 विकेट, शुभम मिश्रा 27 बॉल 50 रन, हर्ष, वीर, जॉनसन दो-दो विकेट, प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज 120 पर 6 विकेट 20 ओवर मुस्कान वर्मा 23 बॉल 31 रन, अंकुश यादव अरमान खान दो-दो विकेट। 


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


