पटना। पटना के फुलवारी शरीफ रेलवे क्रासिंग के पास महुआबाग उफरपूरा, विकास विहार कॉलोनी में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हाई परफॉरमेंस क्रिकेट एकेडमी (High Performance Cricket Academy) का भव्य उद्धाटन हुआ। इस एकेडमी का उद्धाटन महाविद्या ग्लोबल स्कूल की निदेशिका निशी कांता, अश्वनी ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक अश्वनी कुमार, पटना व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता सुमन कुमार और बीसीए के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद सिंह ने किया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनिटेक कांट्रैक्टर्स के निर्देशक भिखारी सिंह, MSNS कंस्ट्रक्शन के निर्देशक मिथलेश राज राजू उर्फ़ पप्पू सिंह और हरि नगर के निर्देशक सुमन कुमार एवं बिपिन सिंह मौजूद थे।
इस मौके पर रिमझिम कुमारी (महाविद्या ग्लोबल स्कूल की एकेडमिक हेड), शांभवी राज (लीगल एसोसिएट एवं पटना हाई कोर्ट की आधिवक्ता), माउंट लिटरा के निर्देशिका नेहशिखा, आकाश हरि (अधिवक्ता पटना हाई कोर्ट), HPCA के कोच अखिलेश शुक्ला और रेहेन दास गुप्ता, पूर्व बिहार सीनियर टीम के सेलेक्टर, पूर्व रणजी खिलाड़ी राकेश सिन्हा, मनोज यादव, बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी शशि आनद, बंसीधर, आशुतोष कुमार, बिहार 23 के खिलाड़ी मनमोहन, दानिश आलम, प्रतीक वत्स, बिहार 19 के खिलाड़ी कुमार श्रेय, अन्य खिलाड़ी कुमुद रंजन, सूरज माही, सौरभ विराज और विवेक मौजूद रहे।
इस दौरान बिहार के रणजी खिलाड़ियों ने शुभकामना संदेश दिया। इस मौके पर कुमार रजनीश, बिहार सीनियर टीम के कप्तान आशुतोष अमन, बीसीए के सचिव अमित कुमार, पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा, अरुण सिंह, धर्मवीर पटवर्धन, नीरज राठौर, संतोष झा, सौरभ चक्रवर्ती, बीसीए के पूर्व सेलेक्टर जीसन उल यकीन एवं मीडिया कमिटी के सदस्य सुरेश मिश्रा पिंकू ने बाधाई दी।
इस एकेडमी के निदेशक हिमांशु हरि व प्रतीक कुमार ने बताया कि बिहार के क्रिकेटरों को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए यह एकेडमी का निर्माण किया गया है। अब बिहार के क्रिकेटरों को हाई लेवल की ट्रेनिंग के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अगर आप क्रिकेट के क्षेत्र में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो यह एकेडमी खिलाड़ियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेगा। अगर आप इस एकेडमी से जुड़ना चाहते हैं तो आप 9871532025 और 7991175928 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये हैं इस एकेडमी की खास सुविधाएं
►365 दिन प्रैक्टिस।
► कुल तीन टर्फ विकेट।
► प्रैक्टिस की सुविधा बॉलिंग मशीन के जरिए।
► वन टू वन सेशन।
► जिम की सुविधा।
► विश्लेषण के लिए स्मार्ट क्लास।
► हॉस्टल की सुविधा।
► फिजिकल ट्रेनर और फीजियो की सुविधा।
► सारे कोच रणजी प्लेयर हैं।
► नेट प्रैक्टिस के दौरान एक पर मात्र 16 खिलाड़ी।
► वीडियो और तकनीकी विश्लेषण।
► बाहर जाकर मैच खेलने की सुविधा।
► दुधिया रोशनी में प्रैक्टिस।
► ऑडियो-विजुअल सेशन।
► बड़े खिलाड़ियों व दिग्गज हस्तियों का मोटिवेशनल प्रोग्राम।