पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में ट्रम्पेट सीसी ने द शिल्ड को 6 विकेट से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने बीपीसीए को 131 रनों के बड़े अंतर से हराया।
ट्रम्पेट सीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए द शिल्ड की टीम ने सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। जिसमें नंदकिशोर ने 89 और अंकित ने 48 रनों की पारी खेली। ट्रम्फेट के लिए विकास कृष्णा ने 3 और प्रतीक सिन्हा ने 2 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रम्पेट सीसी ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। विकास कृष्णा ने 71, पार्थ ने 50, रिषभ राज ने 35 और देवांश ने 30 रनों की पारी खेली। द शिल्ड के लिए उज्जवल ने 1, मोनू ने 1, रितिक ने 1 और अंकित ने 1 विकेट लिए।
वहीं आज के दूसरे मैच में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अल्फा स्पोर्ट्स के लिए आदित्य ने 107 रनों की पारी खेली। आदित्य ने इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले और दोनों मैचों में शतक जड़ा। इससे पहले आदित्य ने नाबाद 171 रनों की पारी खेली और आज खेले गए मुकाबले में आदित्य ने 46 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। आदित्य के अलावा पंकज ने 34, पुष्पम ने 29 और गौतम ने 17 रनों का योगदान दिया। बीपीसीए के लिए राजकिशोर ने 2, शिवम ने 1 और मोहित ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीपीसीए की टीम 100 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें अभ्यूदय ने 49, राज किशोर ने 11 और हर्षि राज ने 12 रनों का योगदान दिया। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए शुधांशु ने 4, शंभू कुमार ने 5 और रजनीश ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को 131 रनों से जीत लिया।
विकास कृष्णा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के आदित्य को शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आदित्य ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़कर सभी का ध्यान अपने तरफ आकर्षित किया।