पटना: अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित अल्फा टी25 अंडर-16 टूर्नामेंट (Alpha T25 Under-16 Tournament) में गुरुवार को खेले गए पहले मुकाबले में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने द शिल्ड को 28 रनों से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में ट्रम्फेट सी सी ने बीपीसीए को 3 विकेट से हराया।
पहले मुकाबले में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए आदित्य कुमार ने तबाड़तोड़ पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की पारी खेली। उसके अलावा आरुष ने 22 और संकल्प ने 31 रन बनाए। द शिल्ड के लिए गेंदबाजी करते हुए मोनू ने 1, आदर्श ने 1 और उज्जवल ने 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी द शिल्ड ने भी अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को कड़ी टक्कर दी। द शिल्ड ने सभी विकेट खोकर 230 रन बनाए। जिसमें मोनू ने 65, ऋतिक ने 39, अमन आंनद ने 45, रोहित ने 15 रन बनाए। अल्फा के लिए गेंदबाजी करते हुए शंभू ने 3, आदित्य ने 3 विकेट चटकाए।
वहीं आज के दूसरे मुकाबले में बीपीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। आयूष ने 62, अभ्यूदय ने 30, प्रियांशु ने 23 और आदर्श ने 17 रन बनाए। ट्रम्फेट के लिए देवांश ने 3, विकास ने 3 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रम्पेट सीसी ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें विकाश ने 57, पार्थ ने 46 और आयूष ने 20 रन बनाए। बीपीसीए के लिए राजकिशोर ने 2, आदर्श राज ने 2 और मोहित झा ने 2 विकेट चटकाए।
आदित्य कुमार को तबाड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं ट्रम्फेट सीसी के विकाश को अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।