पटनाः पटना के स्थानीय जगजीवन स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के तत्वावधान में आयोजित द्वितीय राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को खेले गए मुकाबले में जेनएक्स क्रिकेट एकेडमी ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट हराया।
बिहार क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। जिसमें रंजीत ने 30, मो.कैफ ने 39, रौशन ने 16, पार्थ ने 22 और शिवम कुमार ने 14 रन बनाए। जेनएक्स के लिए वासुदेव ने 2, तेजस्वी ने 2 और आदित्य राज ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेनएक्स क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। श्रमण निग्रोध ने नाबाद 50, विवेक कुमार ने 37, निशित कुमार ने 21 और पवन राय ने 22 रनों की पारी खेली। बिहार क्रिकेट एकेडमी के लिए रंजीत ने 2, रौशन ने 1 और सुधांशु ने 1 विकेट चटकाए। श्रमण निग्रोध को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


