पटना। आदित्य (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले राउंड के मैच में श्रीराम खेल मैदान नौ विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित सीएबी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए श्री राम खेल मैदान ने 12.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 77 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 10.2 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आदित्य को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीराम खेल मैदान : 12.3 ओवर में 77 रन पर ऑल आउट सोनू 17, पीयूष 12, अतिरिक्त 34, आदित्य 4/25, पीयूष 2/10, उत्सव 1/19, देवराज 1/16, रन आउट-2
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 10.2 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन, साहिल गौतम 33, उत्सव 22, अतिरिक्त 20, देवांश 1/31