KRIDA NEWS

सीएपी व सीएबी टाइगर परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट के क्वार्टरफाइनल में

पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस (सीएपी) और सीएबी टाइगर ने अगस्त्य क्लासेज द्वारा प्रायोजित परमेश्वर दयाल मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के बैनर तले स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे प्री क्वार्टरफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने वीकेएस एकेडमी को 7 विकेट से जबकि चौथे प्री क्वार्टरफाइनल में सीएबी टाइगर ने गया यूथ सीसी को 42 रन से पराजित किया।

तीसरे प्रीक्वार्टरफाइनल में वीकेएस एकेडमी ने 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उमर अली को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

चौथे प्री क्वार्टरफाइनल में सीएबी टाइगर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए शिवम के 78 रन की बदौलत 25 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन बनाये। जवाब में गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 20.5 ओवर में 142 रन बना कर ऑल आउट हो गई। शिवम को वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अंपायर रामभगत ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
वीकेएस एकेडमी : 20.3 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट संकेत 21, अतिरिक्त 40,अविनाश 3/21, रौनक 2/21, आदित्य 1/17, यश 1/22, अनीस 1/0, रन आउट-2. सीएपी : 16.2 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन, उमर 64, प्रभात 13, अतिरिक्त 20, अनमोल 1/28, संकेत 1/19, हर्ष 1/13

दूसरा मैच
सीएबी टाइगर : 25 ओवर में 8 विकेट पर 184 रन, शिवम 78, प्रीतम 46, अतिरिक्त 18, संगम 2/28, राजमणि 2/34, जय 1/18, विकास 1/46, रिषिकेश 1/43
गया यूथ सीसी : 20.5 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट राजमणि 40, राहुल 18, अर्णव 17, अतिरिक्त 22, कुणाल 4/19, प्रिंस 3/50, शिवम 2/12

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के पहले सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को राजीवनगर में

पटना, 12 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर पहला सेलेक्शन ट्रायल 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल राजीवनगर स्थित वीणा विद्या निकेतन स्कूल परिसर में संचालित राजीव क्रिकेट एकेडमी में होगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पहले सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब आर्या एवं प्रत्यूष ने किया अपने नाम

बेगूसराय, राजौड़ा– यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में आयोजित बिहार राज्य अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता आज रोमांचक मुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। अंतिम चक्र में बालिका और बालक दोनों वर्गों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें पटना के प्रत्यूष कुमार और बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

बालिका वर्ग में आर्या सिन्हा ने नव्या को हराकर जीता खिताब

बालिका वर्ग के शीर्ष बोर्ड पर खेले गए निर्णायक मुकाबले में बेगूसराय की आर्या सिन्हा ने अब तक अजेय चल रही मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका को हराकर 5.5 अंकों के साथ चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। नव्या 5 अंकों के साथ उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। कटिहार की मून और बेगूसराय की इशिका ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए 4.5-4.5 अंक जुटाए। टाई-ब्रेक अंकों के आधार पर इशिका तीसरे, जबकि मून चौथे स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग में प्रत्यूष और अव्यय ने छह-छह अंक बटोरे

बालक वर्ग के रोमांचक अंतिम चक्र में पटना के प्रत्यूष कुमार और अव्यय शर्मा ने सफेद मोहरों से खेलते हुए अपने प्रतिद्वंदियों—मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य और पटना के कार्तिकेय नंदन को मात देकर 6-6 अंक अर्जित किए। टाई-ब्रेक के आधार पर प्रत्यूष को विजेता, जबकि अव्यय शर्मा को उपविजेता घोषित किया गया। तीसरे बोर्ड पर दरभंगा के मनीष यादव ने पटना के ओम कश्यप को हराकर 5.5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।अंतिम दौर की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. रामाश्रय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आनंद पांडेय (पुलिस उपाधीक्षक, बेगूसराय) ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अलख सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य निर्णायक नंदकिशोर, आयोजन सचिव संजय कुमार, सहायक मुख्य निर्णायक विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग और अभिभावक उपस्थित रहे।

विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है

बालिका वर्ग

  • आर्या सिन्हा (बेगूसराय) – 5.5
  • नव्या गोयनका (मुजफ्फरपुर) – 5
  • इशिका (बेगूसराय) – 4.5
  • मून (कटिहार) – 4.5
  • शालिनी श्रीवास्तव (पटना) – 4
  • दृष्टि दीया प्रमाणिक (किशनगंज) – 4
  • वंशिका माहेश्वरी (पटना) – 4
  • आराध्या प्रकाश (मुंगेर) – 4
  • आरोही सागर (पटना) – 4
  • मनीषा यादव (दरभंगा) – 3.5

बालक वर्ग

  • प्रत्यूष कुमार (पटना) – 6
  • अव्यय शर्मा (पटना) – 6
  • मनीष यादव (दरभंगा) – 5.5
  • तेजस शांडिल्य (मुजफ्फरपुर) – 5
  • अचिंत्य कश्यप (पटना) – 5
  • मानस (पटना) – 5
  • कार्तिकेय नंदन (पटना) – 4.5
  • अभिमन्यु कुमार (पटना) – 4.5
  • पार्थवाह (पटना) – 4.5
  • हर्षित आनंद (सहरसा) – 4.5
Read More

देव सेवेरा स्मैशर्स टीम की घोषणा, लखनऊ में होने वाले 7वीं ISCL प्रतियोगिता में होगी भागीदारी

पटना, 11 दिसंबर 2025: लखनऊ में आयोजित होने वाली 7वीं आई.एस.सी.एल (ISCL- इंडियन स्ट्रीट क्रिकेट लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए देव सेवेरा स्मैशर्स ने आज अपनी टीम की औपचारिक घोषणा कर दी। कंकड़बाग स्थित देव सेवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित एक विशेष समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. बी.पी.पी. सिंह ने टीम को ड्रेस किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 13 से 20 दिसंबर तक लखनऊ के विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी, जिसमें देश-विदेश की टीमें हिस्सा लेंगी। टीम को ड्रेस वितरण के दौरान डॉ. सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं के लिए बड़ा अवसर है और टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

ISCL के लिए टीम इस प्रकार है-

इस टीम में मंजीत कुमार, हर्षित राज, आदित्य अमन, आदर्श यादव, दिवाकर कुमार, महातेजस्वी राज, मोनू कुमार, यशस्वी, रौनित, हर्ष वर्धन, ईशांत रंजन, प्रिंस कश्यप, प्रिंस, सुजल, विक्की आनंद और वैभव राज शुक्ला को शामिल किया गया है। वहीं कोच के रूप में पंकज मिश्रा, मेंटर के रूप में रणजी खिलाड़ी इंद्रजीत कुमार, मैनेजर के रूप में रितेश रंजन और फिजियो के तौर पर अनिकेत कुमार टीम के साथ लखनऊ जाएंगे।

घोषित टीम कल लखनऊ के लिए रवाना होगी। टीम की घोषणा के अवसर पर डॉ. बी.पी.पी. सिंह, इन्द्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, रितेश रंजन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। टीम के कोच पंकज मिश्रा ने बताया कि खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे और जीत का लक्ष्य लेकर प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

Read More

पटना में 14 से 17 दिसंबर तक होगा Bihar Rural League का ट्रायल, दो ग्राउंड पर चलेगी चयन प्रक्रिया

Bihar Rural League: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे बिहार रुरल लीग के लिए पटना में ट्रायल की तिथि घोषित कर दी गई है। ट्रायल 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक शाखा मैदान, राजेंद्र नगर तथा लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, केंद्रीय विद्यालय परिसर, डॉ. शांति राय के पास, कंकड़बाग में आयोजित किए जाएंगे। चार दिनों तक चलने वाली इस चयन प्रक्रिया में हजारों युवा खिलाड़ियों के प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।

ट्रायल का उद्घाटन शाखा मैदान में बीसीए के जिला प्रतिनिधि एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजेश कुमार, तथा बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम संयुक्त रूप से करेंगे। बिहार रुरल लीग के मीडिया प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि केवल पटना जिले में ही करीब 1500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से कुल 48 टीमों का गठन किया जाएगा।

ट्रायल के अंतिम दिन, 17 दिसंबर को उन खिलाड़ियों का भी ट्रायल लिया जाएगा, जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। ऐसे खिलाड़ी सीधे ग्राउंड पहुंचकर पंजीकरण कर ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से लीग मैचों की शुरुआत होने की संभावना है। बताया जाता है कि यह ग्रामीण लीग बीसीए के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का सपना था, जिसे अब गवर्निंग काउंसिल साकार कर रही है।वाई सीसी स्पोर्ट्स क्लब शाखा मैदान, राजेंद्र नगर में होने वाली चयन प्रक्रिया अनुभवी टीम की देखरेख में संपन्न होगी। इस मैदान के संयोजक संतोष कुमार (9334171628, 9431073128) होंगे, जिनके साथ सह-संयोजक की भूमिका में सुधीर कुमार जिम्मेदारी निभाएंगे। चयनकर्ता के रूप में रंजीत भट्टाचार्य, राजेश सिन्हा (उस्ताद), अजीत कुमार, राहुल कुमार और मनोज यादव खिलाड़ियों के कौशल का आकलन करेंगे। पूरी टीम मिलकर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण चयन सुनिश्चित करेगी।

वहीं, लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी में चयन प्रक्रिया का नेतृत्व संयोजक प्रिंस कुमार (8051268533) करेंगे। उन्हें सह-संयोजक के रूप में रविंद्र मोहन का सहयोग मिलेगा। इस मैदान पर चयन की जिम्मेदारी मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद रफी, नितेश कुमार सिंह, संजय सिन्हा पिंटू और अशोक कुमार छोटू को सौंपी गई है।

दोनों मैदानों की संयुक्त चयन प्रक्रिया के कॉर्डिनेटर रूपक कुमार (9334450416) होंगे। प्रत्येक दिन ट्रायल की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.