सरदार पटेल स्टेडियम, खम्मम में खेले जा विमेंस टी20 क्रिकेट लीग सीजन 2 (Women T20 Cricket League Season 2) के चौथे मुकाबले में बिहार रेड की टीम ने कर्नाटक को 31 रनों से हराया। इस टूर्नामेंट में बिहार की पहली जीत है। कुमारी निष्ठा को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिहार रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 11 रन के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। सैम रॉय 10 रन बनाकर वापस लौट गई। उसके बाद स्वर्णिमा चक्रवर्ती और विशालाक्षी के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई। 47 के स्कोर पर स्वर्णिमा चक्रवर्ती 18 रन बनाकर आउट हो गई। वहां से विशालाक्षी और कुमारी निष्ठा ने 89 रनों की साझेदारी की। विशालाक्षी ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 61 रन बनाई। कुमारी निष्ठा ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली। बिहार की लड़कियों ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 136 रन बनाए। कर्नाटक के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रजक्ता ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की शुरुआत खराब रही। रश्मिथा शेट्टी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। उसके बाद सौजन्य शेट्टी भी 1 रन बनाकर आउट हो गई। कर्नाटक के लिए किम करोल ने 15 और लावाण्या मुनिराज ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं अतिरिक्त के रूप में 30 रन बने। कर्नाटक ने सभी विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सकी। बिहार रेड के लिए गेंदबाजी करते हुए कुमारी निष्ठा ने 4, देविका बनोठ ने 3, शिल्पी कुमारी ने 2 और यमुना ने 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 31 रनों से जीत ली। 


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


