पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) में 22 मई को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में मेगामाइंड क्रिकेट एकेडमी ने गौतम क्रिकेट एकेडमी (जीसीए) को 5 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में माहिर क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 4 विकेट से हराया।
पहले मुकाबले में जीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसमें गैतम ने 21, सोनू ने 16 और सौरव ने 15 रन बनाए। मेगामाइंड के लिए गेंदबाजी करते हुए शम्स ने 2, समीर ने 2 और मोहित 1 विकेट चटकाए। जवाब में मेगामाइंड ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें प्रमेश ने नाबाद 25, आदर्श ने 21, रौशन ने 22 रन बनाए। जीसीए के लिए गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 2, शंशाक ने 2 और पार्थ ने 1 विकेट चटकाए। प्रमेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना हाई स्कूल के खेल शिक्षक हेमंत कुमार ने दिया।
वहीं आज खेले गए दूसरे मैच में अल्फा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जिसमें पार्थ ने 70 रनों की पारी खेली। उसके अलावा कनिष्क ने 34, संकल्प ने 19 रन बनाए। माहिर क्रिकेट एकेडमी के लिए रिशांक ने 2, लक्ष्य ने 1, अमन ने 1 और अभनीश ने 1 विकेट चटकाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी माहिर क्रिकेट एकेडमी ने 6 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें अमन ने शानदार 67 रनों की पारी खेली। उसके अलावा रिशांक ने 32 और आयूष गुप्ता ने 13 रन बनाए। अमन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर कुमार द्वारा दिया गया।