पटना- खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आयोजित टर्फ एरिना अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट (Turf Arena Under-17 Cricket Tournament) का भव्य आगाज हुआ। उद्धाटन मुकाबले में अल्फा क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना को 141 रनों से हराकर जीत के साथ आगाज की।
इस टू्र्नामेंट का उद्धाटन बीसीए के पूर्व सचिव रवि शंकर प्रसाद, आम्रपाली फूड्स के विकाश प्रियदर्शी, अमित यादव, पीडीसीए से प्रवीण कुमार प्रणवीर, कुमार क्लब के सचिव के आदित्य कुमार, प्रेम वल्ल्व सहाय, अमित कुमार, वी.के.एस के निदेशक धीरज कुमार, अमित कुमार डिंपल, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।
उद्धाटन मुकाबले में टॉस जीतकर अल्फा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। जिसमें आलोक ने शानदार पारी खेलते हुए 22 गेंदों पर 51 रन बनाए। उसके अलावा युवराज ने 43, संकल्प ने 21, रवि ने 22 और आदित्य गौतम ने 15 रन बनाए। टर्फ एरिना के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रिंस ने 2, देवांश ने 2, ऋतिक ने 2, हेमंत ने 1 और सत्यम ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टर्फ एरिना की टीम शुरू से ही दवाब में रही और मात्र 65 रनों पर ऑल आउट हो गई। टर्फ एरिना के लिए ऋतिक ने 16 और देवांश ने 37 रन बनाए। इन दोनों के अलावा अधिकतर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए गेंदबाजी करते हुए रजनीश ने 31 रन देकर 3, पंकज ने 13 रन देकर 3, शंभू ने 9 रन देकर 1 और आदित्य गौतम ने 8 रन देकर 1 विकेट लेकर अपनी टीम को 141 रनों से जीत दिला दिया। पंकज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार डिंपल द्वारा दिया गया।