पटना। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे पारितोष दयाल मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने सी.ए.बी टाइगर को 9 विकेट से हराया। वहीं आज के दूसरे मुकाबले में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सी.ए.बी) ने अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी को 193 रनों के बड़े अंतर से हराया।
पहले मैच में सी.ए.बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 66 रन ही बना सकी। प्रिंस ने 25 रन बनाए और अतिरिक्त के रूप में 24 रन बने। बसावन पार्क के लिए हरि ओम ने 9 रन देकर 4 और बालाजी ने 11 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बसावन पार्क की टीम ने 6.1 ओवर में 1 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। जिसमें आयुष ने 21 रनों की पारी खेली। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी के हरि ओम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राज कुमार औऱ अजित सिंह ने प्रदान किया।
वहीं दूसरे मैच में अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन सी.ए.बी. के बल्लेबाजों ने अल्फा एकेडमी के गेंदबाजों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और 22 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 270 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अनमोल ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 139 रनों की पारी खेली। उसके अलवा छोटू ने 28, नितेश ने 21, अमित ने 20 रन बनाए। अल्फा स्पोर्ट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 2, यश ने 1, विशाल ने 1, सौरव ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्फा स्पोर्ट्स की टीम दवाब में बिखर गई और 77 रनों पर ऑल आउट हो गई। अल्फा स्पोर्ट्स के लिए यश ने 39 और सौरव ने 12 रन बनाए। सी.ए.बी के लिए गेंदबाजी करते हुए अनिमेश ने 3, प्रतीक ने 2, आकाश ने 2 और आदित्य ने 2 विकेट चटकाए और मुकाबले को 193 रनों से जीत लिया। अनमोल को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।