KRIDA NEWS

BCA अंतर जोनल अंडर-19 (पुरुष) टूर्नामेंट के पूल (ए) में ब्लू टीम ने जीत से किया शानदार आगाज

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित अंतर जोनल अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल (ए) का आज शानदार आगाज रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम ईस्ट जोन के बीच उद्घाटन मुकाबला के साथ किया गया। जिसमें रेस्ट ऑफ जोन ब्लू ने ईस्ट जोन को 66 रन से मात देते हुए जीत के साथ अपना शानदार आगाज किया।

जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने बताया कि आज पूल (ए) में शामिल टीम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम ईस्ट जोन के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें रेस्ट ऑफ जोन ब्लू टीम के कप्तान विकास कृष्णा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 34.5 ओवरों में मोहित कुमार के 63 रनों की अर्धशतकीय पारी व कप्तान विकास कृष्णा के 39 रनों की उपयोगी पारी के सहारे सभी विकेट खोकर 227 रनों का एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया और ईस्ट जोन के सामने जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य रखा। ईस्ट जोन के गेंदबाज विराज यादव ने सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि गेंदबाज अदनान ने दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की पूरी टीम 35.3 ओवरों में 161 रन पर सिमट गई और रेस्ट ऑफ जोन ब्लू के हाथों 66 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। ब्लू टीम के गेंदबाज कप्तान विकास कृष्णा, सुनील कुमार, मोहित कुमार और सर्वेश सागर ने दो-दो विकेट चटकाते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी मोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

पूल (ए) में शामिल टीम रेस्ट ऑफ जोन ब्लू बनाम रेस्ट ऑफ जोन ग्रीन के बीच कल 18 मई 2023 को प्रातः 8:30 से दूसरा मुकाबला तारापुर, मुंगेर के खेल मैदान पर खेला जाएगा।

इससे पहले मैच स्थल तारापुर मुंगेर में आयोजित अंतर जोनल अंडर-19 पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद अनिल सिंह, जिला प्रतिनिधि जितेंद्र कुशवाहा, तारापुर के प्रमुख पिंकू मेहता के साथ मुंगेर जिला क्रिकेट संघ में गठित क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष कुणाल चौधरी सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया।

जबकि बीसीए सचिव अमित कुमार और टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने मुंगेर जिला क्रिकेट संचालन समिति व आयोजन समिति से जुड़े सभी पदाधिकारियों को इस टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ कराने के लिए विशेष रुप से धन्यवाद दिया।

Read More

पटना में खेलो इंडिया जोनल आर्चरी टूर्नामेंट का भव्य समापन, शुभम दास और प्राप्ति वेटेबल ने जीता स्वर्ण

पटना :- पाटलिपुत्र खेल परिसर में 13 और 14 सितंबर तक आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। यह टूर्नामेंट पहली बार बिहार में आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों और विभिन्न बोर्डों के कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फाइनल दिन खेले गए कंपाउंड प्रतिस्पर्धा में पुरुष वर्ग का स्वर्ण आरएसपीबी के शुभम दास ने जीता। रजत झारखंड के दिव्यांशु सिंह को मिला, जबकि कांस्य बिहार के विक्रम कुमार के हिस्से आया। चौथे स्थान पर एसपीएसबी के एमडी आदिल रहे।
महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की प्राप्ति वेटेबल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झारखंड की संगीता कुमारी मुर्मू ने रजत, राज अदिति कुमारी ने कांस्य जीता और सलोनी उरांव चौथे स्थान पर रहीं।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। स्वर्ण विजेता को ₹20,000, रजत विजेता को ₹15,000, कांस्य विजेता को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहने वाले को ₹5,000 की राशि दी गई।

समापन समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, बिहार तीरंदाजी संघ के सचिव मनोज कुमार, भारतीय तीरंदाजी संघ के कंपटीशन डायरेक्टर हरेश कुमार, बिहार ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष नूतन कुमारी और अंजलि कुमारी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, एसपीएसबी, आरएसपीबी और सीएसईबी से 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ियों सहित कुल 350 प्रतिभागी शामिल हुए। अकेले बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष व 36 महिला) मैदान में उतरे।

Read More

खेलो इंडिया आर्चरी टूर्नामेंट मुंगेर की अंशिका ने जीता स्वर्ण, पुरुष वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने मारी बाजी

पटना, 13 सितंबर 2025 : पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में आयोजित खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 के पहले दिन बिहार की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। मुंगेर की अंशिका कुमारी ने महिला रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का मान बढ़ाया। वहीं पुरुष रिकर्व वर्ग में झारखंड के गोल्डी मिश्रा ने स्वर्ण पर निशाना साधा।

दो दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार बिहार में किया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल सहित एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुल 350 प्रतिभागी, प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी प्रतियोगिता का हिस्सा बने हैं। इसमें 200 पुरुष और 120 महिला तीरंदाज शामिल हैं। केवल बिहार से 72 खिलाड़ी (36 पुरुष और 36 महिला) भाग ले रहे हैं।

पहले दिन के परिणाम (रिकर्व वर्ग):

महिला वर्ग:

  • स्वर्ण – अंशिका कुमारी (बिहार)
  • रजत – रूम विश्वास (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्य – बसंती महतो (पश्चिम बंगाल)चौथा स्थान – प्रज्ञा दलाई (उड़ीसा)

पुरुष वर्ग:

  • स्वर्ण – गोल्डी मिश्रा (झारखंड)
  • रजत – कृष्ण पिंगा (झारखंड)
  • कांस्य – आकाश राज (छत्तीसगढ़)
  • चौथा स्थान – शुभम कुमार (बिहार)

विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए गए। स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹20,000, रजत विजेताओं को ₹15,000, कांस्य विजेताओं को ₹10,000 और चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ियों को ₹5,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

सम्मान समारोह में खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक  हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, अंजलि कुमारी, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष आजय कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को पदक और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।

Read More

लक्ष्य इंजीटेक पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में, जेपीसीसी की टीम हारी

पटना: प्लेयर ऑफ द मैच मनीष मणि (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर लक्ष्य इंजीटेक ने जेपीसीसी को 8 विकेट से हरा कर पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी पर खेले गए मैच में जेपीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ। जेपीसीसी की टीम 29 ओवरों में 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजीव रंजन और रौशन ने 25-25 रन की पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। लक्ष्य इंजीटेक की ओर से मनीष मणि के अलावा शुभम प्रजापति और शशांक कुमार ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मण इनगेटेक की टीम ने 14.4 ओवरों में ही 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज रुद्र धीरज कुमार ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने नाबाद 28 रन बनाये। शशांक कुमार ने 27 और शहरयार नफीस ने 25 रन की पारी खेली। जेपीसीसी की ओर से सुष्मंतो ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
जेपीसीसी : 29 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट, राजीव रंजन 25, रौशन 25, सुष्मंतो नाबाद 12, अतिरिक्त 21,प्रिंस कुमार 1/19, शुभम प्रजापति 2/12, प्रियांशु जेएस 1/25, मनीष मणि 4/30, शशांक कुमार 2/3

लक्ष्य इंजीटेक : 14.4 ओवर में दो विकेट पर 110 रन, शशांक कुमार 27, रुद्रा धीरज कुमार नाबाद 28, शहरयार नफीस 25, सुष्मंतो 1/20

Read More

पटना में पहली बार होगा खेलो इंडिया जोनल तीरंदाजी टूर्नामेंट, 350 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

पटना, 12 सितंबर 2025 – बिहार की धरती पर पहली बार शीर्ष तीरंदाजों का संगम होने जा रहा है। खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025 का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता की जानकारी शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, कार्यकारी निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में दी।

इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता में 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी सहित कुल 350 से अधिक प्रतिभागी और अधिकारी मौजूद रहेंगे। इनमें से 72 खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे (36 पुरुष व 36 महिला)।

प्रतियोगिता में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग की स्पर्धाएं होंगी। इस मौके पर एशियन गेम्स मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी, वर्ल्ड कप खिलाड़ी अंशिका कुमारी, एशियाई खिलाड़ी जुएल सरकार, बसंती महतो, रिमल हेंब्रम, दीप्ति कुमारी, गोल्डी मिश्रा सहित कई राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुल ₹2 लाख की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹20,000, द्वितीय को ₹15,000, तृतीय को ₹10,000 और चतुर्थ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹5,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।

बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रतिभागियों के आवास एवं भोजन की पूरी व्यवस्था की गई है।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.