पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एस डी वी पब्लिक स्कूल ने स्किल पब्लिक स्कूल को 23 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। हिमांशु राज को 50 रन और 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एस डी वी पब्लिक स्कूल ने कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। एस डी वी के लिए हिमांशु राज ने 50 रनों की पारी खेली। उसके अलावा नीरज ने 23, अभिमन्यू ने 21, क्रिश ने 16 और आदित्य राज ने 13 रनों का योगदान दिया। स्किल पब्लिक स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए शादाब ने 2, हिमांशु ने 2, सन्नी ने 1 और अमृत नारायण ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्किल पब्लिक स्कूल की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मंजीत कुमार बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। उसके बाद धर्मेंद्र ने दीपक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। धर्मेंद्र ने 47 रनों की पारी खेली। धर्मेंद्र के आउट होने के बाद स्किल पब्लिक स्कूल के मध्यक्रम के बल्लेबाज कोई खास योगदान नहीं दे सके। अंत में नीतीश के 26 और अर्शलान के 17 रनों की पारी के बदौलत स्किल पब्लिक स्कूल 144 रनों तक पहुंच सकी। इसके अलावा दीपक ने 18 रन बनाए।
एस डी वी पब्लिक स्कूल के गेंदबाजों ने मैच में शुरू से अपनी पकड़ बनाकर रखी। अभिनव ने 19 रन देकर 1, हिमांशु ने 26 रन 3, श्रवण ने 16 रन देकर 2, नीरज ने 19 रन देकर 1 और अभिमन्यू ने 16 रन देकर 1 विकेट लेकर मुकाबले को 23 रनों से जीत लिया।