पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वावधान में आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पटना जिला की टीम पहुंच गई है। फाइनल में पटना का सामना रेस्ट ऑफ शाहाबाद से होगा।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर पटना ने फाइनल का टिकट कटाया जबकि पूर्णिया के गुलाबबाग स्थित ग्रीन वैली मैदान पर हुए मुकाबले में रेस्ट ऑफ शाहाबाद जोन ने बेगूसराय को पांच विकेट से हराया।
पटना ने अपनी पहली पारी में 113.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 358 रन बनाये। श्लोक ने 136 रन की शानदार पारी खेली। रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन की ओर से दिलेश्वर ने 64 रन देकर पांच विकेट चटकाये।
रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी में 59.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 242 रन बनाये। प्रतीक वत्स ने 75, आलोक ने 62 रन की पारी खेली। पटना की ओर से सूरज कश्यप ने 53 रन देकर 5 और राहुल राठौर ने 54 रन देकर 3 विकेट चटकाये। मैच ड्रा पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर पटना की टीम फाइनल में पहुंच गई।