Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

The Gym पटना के युवाओं को फिट रखने के लिए लेकर आए हैं आधुनिक उपकरण, महिलाओं का रजिस्ट्रेशन फ्री, 15 से 20 प्रतिशत से मिलेगी फी में छूट

आज के समय में हर युवा फिट एवं चुस्त दुरुस्त रहना चाहता है। इस समय लोगों को शारीरिक के साथ मानसिक रूप से फिट रहने की जरूरत है। पटना में युवाओं के साथ-साथ युवतियों लिए द जिम (The Gym) लेकर आया है ऐसी व्यवस्था जिससे आप फिट के साथ हेल्दी रहेंगे और साथ ही साथ शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।

पटना के सिपारा के समीप 70 फीट रोड के पास खुली द जिम में युवाओं के सभी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जिम में एक से एक उपकरण लगाए गए हैं। जिससे युवाओं को बॉडी बनाने और फिट रहने में मदद मिलेगी। द जिम लड़कियों और महिलाओं के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। लड़कियों और महिलाओं के लिए रेजिस्ट्रेशन फी मुफ्त रखा गया है।

The Gym का उद्देश्य है कि महिलाएं भी रहें फिट

द जिम के ऑनर हर्ष रंजन भारती ने बताया कि महिलाओं के रजिस्ट्रेशन को मुफ्त रखा गया है क्योंकि महिलाएं भी अपने आप को फिट रख सके। हमारा उद्देश्य है कि हम युवक के साथ युवतियों को भी फिट रखें। फिट लोग ही समाज में बदलाव के लिए अग्रसर रहते हैं।

आज के यूवाओं में बॉडी बनाने का चलन तेजी से फैला हुआ है। उसका कारण भी है कि अच्छी फिजिक वाले लोग हमेशा फिट रहते हैं। युवाओं के इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए द जिम ने पटना के युवक और युवतियों को फिट और चुस्त दुरुस्त बनाने का सपना लेकर जिम खोला है।

द जिम में किसी भी व्यक्ति को कई तरह के वर्कआउट करने का मौका मिलता है, जिससे हर दिन 500 से 3000 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। जिम करने से हार्ट डिजीज और हार्ट स्ट्रोक के होने का खतरा कम हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको रोज आधा से एक घंटा जिम में बिताना होगा। जिम करने से हार्ट मजबूत होता है और साथ ही साथ ब्लड प्रेशर भी सामान्य रहता है।

उन्होंने आगे कहा कि जिम में स्ट्रेंथ ट्रेंनिंग और एरोबिक एक्सरसाइज से शरीर की मांसपेशियां, ज्वाइंट्स प्रॉपर शेर में रहते हैं, जिससे शरीर मजबूत और लचीला रहता है। द जिम आपको यह सारी सुविधाएं प्रदान करता है। रोज जिम करने से सोशल लाइफ में भी आप एक्टिव रहते हैं।

उन्होंने कहा कि रेगुलर एक्सरसाइज करने से आपको स्ट्रेस कभी नहीं होता है। प्रतिदिन आप जिम जाकर आप खुद को फिजिकली एक्टिव रखते हैं। इससे तनाव, एंग्जायटी कम होता है। जिम का एक अलग ही महौल रहता है जहां आप अपने लिमिट को और पुश करते हैं। जिससे आपको अपनी इच्छा शक्ति बढ़ाने में मदद मिलती है।

The Gym में एक साल का फी एकसाथ देने पर मिलेगा 15 से 20 प्रतिशत तक छूट

द जिम आपको सभी तरह की सुविधा प्रदान करती है जिससे आप फिट के साथ एक्टिव रह सके। अगर आप भी जिम जाकर अपने आप को फिट रखना चाहते हैं तो इस नंबर पर 8271150548, 8434673896 पर संपर्क करें। अगर आप द जिम में एक साल का फी एक साथ देते हैं तो 15 से 20 प्रतिशत से छूट दिया जाएगा। यह ऑफर जून तक ही लागू रहेगा।

Read More

BCA Senior One Day Trophy: मंगल महरौर की तूफानी पारी से गया ने नवादा को 7 विकेटों से रौंदा, लगातार हासिल की दूसरी जीत

BCA Senior One Day Trophy: नालंदा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) मेंस सीनियर वनडे टूर्नामेंट के मुकाबले में गया जिला क्रिकेट टीम ने नवादा को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 160 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसने टीम को आसान जीत दिलाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नवादा की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। टीम की ओर से दीपक महेश कुमार ने 101 रन (108 गेंद, 9 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा सुदर्शन कुमार और सचिन पटेल ने भी अर्धशतक जमाकर स्कोर को मजबूत किया।

गया की ओर से गेंदबाजी करते हुए मंगल कुमार ने 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रवीण प्रकाश, निक्कू, अभिषेक और गौतम ने 1-1 विकेट लिया।

348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। गया के कप्तान मंगल महरौर ने 114 गेंदों पर 160 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा गौतम कुमार ने 57 गेंदों पर 67 रन और रंजन राज ने 75 गेंदों पर 89 रन की अहम पारी खेली।

गया के बल्लेबाजों ने नवादा के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। कप्तान मंगल कुमार महरौर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उप सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी सहित ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, राजेश कुमार एड, बबलू कुमार, दिलीप शर्मा, दीपू प्रधान और मोहम्मद नौशाद आलम ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

गया का अगला मुकाबला 7 मार्च को नालंदा के खिलाफ नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Read More

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-15 के अंतर्गत 3 मार्च यानी सोमवार को खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की। 

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने करुणा सीसी को 6 विकेट जबकि एसपीएस सीसीसी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

पहला मैच

पहला मैच करुणा सीसी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट खेला गया जिसमें करुणा सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (112 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद और प्रदेश सचिव जदयू शत्रुघ्न पासवान ने प्रदान किया।

दूसरा मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसी ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अजीत (33 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा सीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन, पीयूष कुमार सिंह 71, अनिकेत प्रकाश 45, अभिनव 26, राज आर्यन 19, करण 1/24, विनय कुमार 2/31, आयुष 2/9

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन, करण नाबाद 112, रवि कुमार 18, रुपेश 44, उज्ज्वल नाबाद 11, पीयूष कुमार सिंह 2/27, सक्षम भारती 1/37, अभिनव 1/22

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट कृष 24, हिमांशु राज 16, आदर्श राज 14, अमन यादव 31, अतिरिक्त 38, विपिन 3/32, देव कुमार 1/29, अमन पटेल 1/21, अजीत 2/11, सचिन 1/6

एसपीएस सीसी : 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन, अभिजीत 47, सचिन कुमार नाबाद 58, अजीत 33, श्रवण कुमार 2/26

Read More

शैलेंद्र कुमार स्मृति इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, बीपीसीए रेड और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में शुरू शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-15 का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन यानी 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में बीपीसीए रेड और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। 

बीपीसीए रेड ने श्रीराम खेल मैदान को 16 रन जबकि सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने गोल क्रिकेट एकेडमी को 3 रन से पराजित किया।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना जिला राजद के अध्यक्ष पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान,हम सेक्यूलर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन बब्लू, राजद पटना महानगर के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिंह, हम सेक्यूलर किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरु कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार (अनुज), मुखिया अंजनी कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने शॉल, बुके और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। मंच का संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया। धन्यवाद व्यक्त फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

पहला मैच

बीपीसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन बनाये। दीप यादव ने 71,केशव सिंह ने 51 रन की पारी खेली। श्रीराम खेल मैदान की ओर से रुद्रांश कुमार ने 4 और हिमांशु ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन ही बना सकी। आयुष कुमार ने 38 रन बनाये। बीपीसीए रेड की ओर से केशव कृष ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के केशव कृष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच

दूसरा मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और गोल क्रिकेट एकेडमी ने बीच खेला गया। टॉस गोल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 144 रन बनाये।

145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल क्रिकेट एकेडमी की टीम 20 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के शान गोस्वामी (41 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

बीपीसीए रेड : 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन, दीप यादव 71,कृष कुमार 16,केशव सिंह 51, जीत यादव 10, अतिरिक्त 25, हिमांशु 3/29, रुद्रांश 4/30, अनुभव 1/34

श्रीराम खेल मैदान : 25 ओवर में 5 विकेट पर 170 रन, साहिल कुमार 15,भविष्य कुमार 11,प्रत्यूष राज 36,हिमांशु 18, आयुष नाबाद 38, अतिरिक्त 44,अंकित राज 1/31,केशव कृष 2/33, जीत यादव 1/30,शुभ सिंह 1/22

दूसरा मैच

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 17.5 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट शान गोस्वामी 41,नीरज कुमार 32,श्याम आर्या 19, प्रियांशु 20,अतिरिक्त 13,सत्यम 2/26, अगस्त्या 4/23, अनीस 1/22, यश 2/3

Read More

BCA Senior One Day: गया ने जीत के साथ को आगाज, शेखपुरा को 107 रनों से रौंदा

BCA Senior One Day Trophy: नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में गया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को 107 रनों से मात दी। गया की जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अहम भूमिका निभाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गया की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। गौतम विजय कुमार ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 123 गेंदों पर 111 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके साथ अभिषेक अनिल रहाणे ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 89 गेंदों में 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। निक्कू कुमार ने भी 17 गेंदों पर 46 रन ठोककर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

शेखपुरा के गेंदबाजों के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण रहा। नवाज खान ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, लेकिन इसके लिए उन्हें 7 ओवर में 79 रन खर्च करने पड़े।

244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि, अंकुश राज ने 72 रन और वीर अभिमन्यु ने 50 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम 38.3 ओवर में 237 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

गया के गेंदबाजों में निक्कू लालमणि कुमार सबसे सफल रहे, जिन्होंने 7 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा, अभिषेक मंटू प्रसाद और गौतम विजय कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए।

शानदार प्रदर्शन के लिए गौतम विजय कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें सम्मानित करते हुए गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव दिवेश आनंद, उपाध्यक्ष अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने पूरी टीम को जीत की बधाई दी।

गया की टीम अब अपने अगले मुकाबले में नवादा से भिड़ेगी, जहां वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

Recent Articles