BCA द्वारा आयोजित बिहार सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर लीग के लिए पटना की टीम की घोषणा कर दी गई है। आकाश राज के नेतृत्व में पटना की टीम शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पटना जिला क्रिकेट टीम की घोषणा संघ के तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने की।
उन्होंने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि पटना की टीम का प्रदर्शन सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में अबतक शानदार रहा है। सभी खिलाड़ियों ने अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के पदाधिकारियों ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।
टीम इस प्रकार है-
आकाश राज (कप्तान), शशीम राठौर, आशीष कुमार, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, विवेक कुमार, सूरज कश्यप, हर्ष विक्रम सिंह, अमन आनंद, शशि आनंद, मो रफी, अभिषेक कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, अमन राज, रुपेश कुमार।