पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) के ग्रुप बी के तीसरे मुकाबले में पावर हिटर्स (Power Hitters) ने बाउंड्री ऐमर्स (Boundry Aimers) को 71 रनों से और चौथे मुकाबले में फेरोशियस फास्टीस (Ferocious Fasties) ने पिच स्मैशर्स (Pitch Smashers) को 7 विकेटों से हराया।
बाउंड्री ऐमर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन यह फैसला पावर हिटर्स के बल्लेबाजों ने सही साबित नहीं होने दिया। पावर हिटर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जिसमें आदित्य ने 64, शुभम ने 28, अंशुल ने 22 और साहिल ने 19 रन बनाए। बाउंड्री ऐमर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 41 रन देकर 2, अभिषेक पटेल ने 25 रन देकर 2 और आदर्श कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाउंड्री ऐमर्स 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। जिसमें आदर्श ने 43, वैभव ने 56 और अभिषेक ने 18 रनों का योगदान दिया। पावर हिटर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 13 रन देकर 1 और सौरभ ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 71 रनों से जीत लिया। आदित्य को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
वहीं आज के दूसरे मैच में पिच स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें सोरव ने 35, सोनू ने 26, अंकित ने 27 रन बनाए। फेरोशियस फास्टीज के लिए गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 24 रन देकर 3, अमन ने 21 रन देकर 2 और राजा ने 19 रन देकर 1 विकेट झटके।
इस सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेरोशियस फास्टीज ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। साहिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर 55 रन बनाए। उसके अलावा प्रिंस ने 40 और कनिष्क ने 21 रन बनाए। पिच स्मैशर्स के लिए सोनू ने 2 और अरनव ने 1 विकेट चटकाए। साहिल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार द्वारा दिया गया।