Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament में पावर हिटर्स व फेरोशियस फास्टीस विजयी, आदित्य और साहिल चमके

पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) के ग्रुप बी के तीसरे मुकाबले में पावर हिटर्स (Power Hitters) ने बाउंड्री ऐमर्स (Boundry Aimers) को 71 रनों से और चौथे मुकाबले में फेरोशियस फास्टीस (Ferocious Fasties) ने पिच स्मैशर्स (Pitch Smashers) को 7 विकेटों से हराया।

बाउंड्री ऐमर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन यह फैसला पावर हिटर्स के बल्लेबाजों ने सही साबित नहीं होने दिया। पावर हिटर्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। जिसमें आदित्य ने 64, शुभम ने 28, अंशुल ने 22 और साहिल ने 19 रन बनाए। बाउंड्री ऐमर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने 41 रन देकर 2, अभिषेक पटेल ने 25 रन देकर 2 और आदर्श कुमार ने 37 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाउंड्री ऐमर्स 8 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। जिसमें आदर्श ने 43, वैभव ने 56 और अभिषेक ने 18 रनों का योगदान दिया। पावर हिटर्स के लिए गेंदबाजी करते हुए विशाल ने 13 रन देकर 1 और सौरभ ने 19 रन देकर 1 विकेट चटकाए और मुकाबले को 71 रनों से जीत लिया। आदित्य को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वहीं आज के दूसरे मैच में पिच स्मैशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें सोरव ने 35, सोनू ने 26, अंकित ने 27 रन बनाए। फेरोशियस फास्टीज के लिए गेंदबाजी करते हुए साहिल ने 24 रन देकर 3, अमन ने 21 रन देकर 2 और राजा ने 19 रन देकर 1 विकेट झटके।

इस सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेरोशियस फास्टीज ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। साहिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर 55 रन बनाए। उसके अलावा प्रिंस ने 40 और कनिष्क ने 21 रन बनाए। पिच स्मैशर्स के लिए सोनू ने 2 और अरनव ने 1 विकेट चटकाए। साहिल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित कुमार द्वारा दिया गया।

Read More

डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के खिताब सुधीर सिन्हा ने जमाया कब्जा

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। नौ चक्रों में खेली गई इस शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम चक की समाप्ति के उपरांत डाक विभाग, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा आठ चक्रों के साथ विजेता घोषित किये गए।

आज अंतिम चक्र में उन्हें पटना के ही विवेक शर्मा के साथ अंक बांटने पड़े। इसके बाद भी आधे अंक की बढ़त के साथ उन्होंने प्रतियोगिता जीत ली। प्रतियोगिता जीतने पर उन्हें 50000/- की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। साथ ही इन्होंने अपने रेटिंग में करीब 19 अंको का इजाफा किया।

वहीं उपविजेता के स्थान के लिए कुल चार खिलाड़ी साढ़े सात अंक के साथ संयुक्त स्थान पर उभर कर आये, जिनके बीच टाई ब्रेक अंको के आधार द्वितीय एवं तृतीय स्थान का निर्धारण किया गया। बेहतर टाई ब्रेक अंको के आधार पर प बंगाल के सयान भट्टाचार्जी को उपविजेता जबकि पटना के युवा धुरंधर विवेक शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। साढ़े सात अंको के साथ रहे रंगीत मजूमदार एवं रूपेश रामचन्द्र क्रमशः चौथे एवं पांचवे स्थान पर रहे।

अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत सम्पन्न पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि क्रमशः अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को नगद इनामी राशि , ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में अखिल बिहार शतरंज संघ के पूर्व सचिव अजित कुमार सिंह , उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा, प्रतियोगिता निदेशक संजीत सौरभ, मुख्य निर्णायक नन्दकिशोर, अंतरराष्ट्रीय शतरंज निर्णायक अरबिंद कुमार सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर अरबिंद कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक शशिनन्द कुमार ने किया।

पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार रही:

मुख्य पुरस्कार(प्रथम दस स्थान)

1. सुधीर कुमार सिन्हा, डाक विभाग, पटना, 8 अंक

2. सयान भट्टाचार्जी , बंगाल,7.5 अंक

3. विवेक शर्मा, पटना, 7.5 अंक

4. रंगीत मजूमदार, बंगाल, 7.5 अंक

5. रूपेश बी रामचंद्र , पटना, 7.5 अंक

6. सुजीत कुमार सिन्हा, ए जी ऑफिस, 7 अंक

7. विक्की विशाल, सिवान, 7 अंक

8. देव राज, पटना,7 अंक

9. राम चरण, मोतिहारी,7 अंक

10. जीवन घोष, बंगाल,7 अंक

1800 रेटिंग वर्ग

1. अनिकेत रंजन

2. सुधाकर प्रेम दत्त

3. शिवम वर्मा

1600 रेटिंग वर्ग

1. प्रेम कुमार

2. भद्रा अनिब्रत

3. देवांश केशरी

अनरेटेड वर्ग

1. तन्मय राज

2. शैलेन्द्र कुमार

3. तुषार भारती

बेस्ट पटना

1. सुमन कुमार सिंह

50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग

1. पी के सिंह

2. वाई पी श्रीवास्तव

श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी

1. समृद्धि तिवारी

2. अदीबा उल्ला

3. आद्या

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग के दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 22 दिसंबर को

पटना, 19 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 22 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल मिथिला कॉलोनी, दीघा स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूल के छात्र खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।

ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। खिलाड़ी अपने कीट सहित आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र व दो पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि दूसरे ट्रायल से तीन टीमों का गठन किया जायेगा।

ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन

पटना : खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में शुक्रवार को एक दिवसीय राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट ओपन चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 150 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

जिला खेल पदाधिकारी, पटना ओम प्रकाश ने जानकारी दी कि बिहार क्रिकेट संघ से अधिकृत चार सदस्यीय चयन समिति — मनोज कुमार, धनंजय कुमार, रूपक कुमार और शिखा सोनिया की देखरेख में खिलाड़ियों का चयन किया गया। खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

चयनित टीम बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए आगामी राष्ट्रीय विद्यालय बालिका अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।

चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

प्रतिभा सहनी – मधुबनी

गीतांजलि रानी – पटना

पुष्पांजलि कुमारी – पूर्वी चंपारण

नेहा यादव – लखीसराय

साक्षी राय चौधरी – पटना

प्राची सिंह – पटना

स्नेहिता भारती – मधुबनी

नेहा कुमारी – पटना

वैष्णवी सिंह – पटना

श्रेया रमेश – पटना

स्वर्णिमा चक्रवर्ती – पटना

कहकशां प्रवीण – मधेपुरा

काजल कुमारी – मधुबनी

सोनल कुमारी – सीवान

नैनशी कुमारी – गया

स्वीटी कुमारी – गया

सुरक्षित खिलाड़ी:

स्नेहा प्रकाश – पटना

सेजल – सीवान

वर्षा कुमारी – पटना

तेजस्वनी – बक्सर

साक्षी सिंह – पटना

प्रीति कुमारी – नालंदा

संस्कृति रूखियार – पटना

सिद्दी कुमारी – पटना

प्राची कुमारी – पटना

ओम प्रकाश ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस आयोजन ने राज्य में बालिका क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Read More

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती क्रिकेट के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल संपन्न

18 दिसंबर 2024 को पटना राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु एक दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर

मुख्य चयनकर्ता के रूप में पवन कुमार एवं डॉ मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया ।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन हेतु आज एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमे आज पूरे बिहार से लगभग 142 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

श्री राजू ने आगे कहा की ट्रायल के आधार पर चैंपियनशिप के लिए 09 टीमों का गठन किया गया है और ट्रायल में पास सभी खिलाड़ियों को इन 09 टीमों में बांटा जाएगा। श्री राजू ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं चैंपियनशिप हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।

उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विकास सिंह, मोहित श्रीवास्तव, सुमीत शर्मा,कंचन, निलेश दत्त तिवारी, कुंदन कुमार, अजय मुन्ना, शिवेंदु सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.