पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में अमित कुमार के शानदार शतकीय पारी से रोज पब्लिक हाई स्कूल ने श्रीराम क्रिकेट एकेडमी को 214 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी।
रोज हाई स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। रोज हाई स्कूल ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। रोज पब्लिक स्कूल ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। अमित कुमार ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 150 रन बनाए। जिसमें 26 चौके और 6 छक्के लगाए। उसके अलावा उज्जवल राज ने 66, यशराज कुमार ने 32 और ओमी ने 16 रन बनाए। अतिरिक्त के रूप में 57 रन बने। श्रीराम स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए रोहित कुमार ने 2, सन्नी कुमार ने 2 और अभिनव कुमार ने 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीराम हाई स्कूल की टीम मात्र 111 रन ही बना सकी। जिसमें कायांश रॉय ने 44, रोहित कुमार ने 11 और अभिनव कुमार 12 रन बनाए। रोज पब्लिक हाई स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रिंस दुबे ने 2, उज्जवल राज ने 1, सागर ने 1 और आयुष्मान सिंह ने 1 विकेट चटकाए। अमित कुमार को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कपड़ा व्यापरी मुकेश कुमार ने दिया गया।