Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament में बॉल बर्नर्स और विवासियस स्कोरर विजयी

पटना: अल्फा स्पोट्र्स एकेडमी (Alpha Sports Academy) की मेजबानी में खेले जा रहे अंडर-16 अल्फा डिकॉथलन क्रिकेट टूर्नामेंट (Alpha Decathlon Cup Under-16 Cricket Tournament) के पांचवा और छठा मुकाबला में बॉल बर्नर्स और विवासियस स्कोरर ने जीत हासिल की।

आज की मैच की बात करें तो बॉल बर्नर्स ने एएसए वारियर्स को 6 विकेट से हराया। इस हार के साथ एएसए वारियर्स की पहली हार है। वहीं आज के दूसरे मैच में विवासियस स्कोरर ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट शेष रहते द स्विंगर्स पर जीत हासिल की। अर्जुन और विनीत को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

बिहार में पहली बार छोटे बच्चों के लिए अल्फा डिकॉलथन एक ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन करवा रही है, जिसमें खिलाड़ियों से एक रुपया भी नहीं लिया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में छोटे बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। अल्फा डिकॉलथन कप के निदेशक ने बताया कि हम ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन आगे आने वाले दिनों में भी करेंगे। जिसमें खिलाड़ियों से एक रुपया भी नहीं लिया जाएगा।

संक्षिप्त स्कोर
एएसए वारियर्स – 108/9 (15 ओवर) तनिष्क -52, अक्षत- 14, अभिषेक- 14 युवराज 11 रन. मृत्युंजय- 14/2, मोहित- 8/3, दिव्यांशु- 18/1
बॉल बर्नर्स- 109/4 (14 ओवर), अर्जुन-41, दीपक-22 गोविंद-13 रन. यश -12/2, तनिष्क- 18/1

द स्विंगर्स -157/6, विनीत-60, आयुष गौतम- 28*, मयंक- 17, हिमांशु-15 रन. पंकज 8/2, विनीत- 35/2
विवासियस स्कोरर- 158/9 (19 ओवर), पंकज- 32, नीरज-21, अनीश-10, तेजस्वी 14 रन. सुरज 18/4, विनीत-17/2

Read More

स्व.चंद्रमणी प्रसाद सिंह अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 8 दिसंबर से पटना में 

बिहार क्रिकेट अकादमी, ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में 8 दिसंबर से चंद्रमणी प्रसाद सिंह अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में 24 टीमें भाग लेंगी और विजेता टीम को ₹11,000 का नकद पुरस्कार मिलेगा। जिसकी जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक आशुतोष कुमार ने दी।

पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त यह टूर्नामेंट 25 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यह छोटे बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर है।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना और उन्हें आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। टूर्नामेंट का आयोजन बिहार क्रिकेट अकादमी और ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल के सहयोग से किया जा रहा है, और यह आगामी दिनों में राज्यभर में क्रिकेट के प्रति उत्साह को बढ़ावा देगा।

यह आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांचक होगा, क्योंकि इसमें युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। सभी क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

स्थान: बिहार क्रिकेट अकादमी, ला मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक
शुरुआत की तारीख: 8 दिसंबर 2024
टूर्नामेंट का फॉर्मेट: 25 ओवर
विजेता टीम की पुरस्कार राशि: ₹11,000 नकद पुरस्कार

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को तरह तरह का पुरस्कार भी दिया जाएगा। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा।

Read More

पटना के रेयान मोहम्मद बने बिहार राज्य अमेच्योर फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के विजेता

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में गुरुकुल शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित बिहार राज्य अमेचर शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज कैंडिडेट मास्टर रेयान मोहम्मद ने विजेंद्र कुमार को पराजित कर 8 अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

पांच दिनों तक मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित रवि नंदन सहाय स्मृति इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र मेंप्रथम दो बोर्ड पर चार खिलाड़ी सात अंको के साथ शीर्ष पर खेल रहे थे। प्रथम बोर्ड पर रेयान ने विजेंद्र के खिलाफ जहाँ सफ़ेद मोहरों से बाजी जीत ली वहीं दो नंबर बोर्ड पर आशुतोष एवं विवेक शर्मा की बाजी अनिर्णित समाप्त हुई। इस तरह शीर्ष चार खिलाड़ियों के बीच से रेयान ने अपने खाते में पुरे अंक जोड़ते हुए आठ अंको के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

पुरस्कार वितरण समारोह के दिवस पर सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त सचिव मनीष कुमार, मुख्य निर्णायक नंद किशोर ने उपस्थित रहे एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

अंतिम चक्र के आधार पर घोषित मेधा सूची के अनुसार राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु विभिन्न रेटिंग श्रेणीयों के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।

प्रतियोगिता के आधार पर घोषित अंतिम मेधा सूची इस प्रकार है :

प्रथम स्थान पर पटना के रेयान मोहम्मद, द्वितीय स्थान पर पटना के आशुतोष कुमार, तृतीय स्थान पर पटना के विवेक शर्मा, चौथे स्थान पर बेगूसराय के किशन कुमार, पांचवें स्थान पर पटना के अविनाश कुमार यादव, छठे स्थान पर पटना के मिनहाज उल होदा, सातवें स्थान पर मुजफ्फरपुर के विजेंद्र कुमार, आठवें स्थान पर दरभंगा के ऋषि राज भारद्वाज, नौवें स्थान पर खगड़िया के शुभम कुमार एवं दसवें स्थान पर पटना के आलोक प्रियदर्शी रहें।

Read More

WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY: बिहार ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया

पटना, 23 नवंबर। गेंदबाजों के सामूहिक प्रयास और कप्तान प्रतिभा साहनी (नाबाद 29 रन) और उप कप्तान अक्षरा गुप्ता (27 रन) की अच्छी बैटिंग के दम पर बिहार ने वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल की। बिहार ने नागालैंड को 9 विकेट से हराया। बिहार टीम का अगला मुकाबला 25 नवंबर को केरल के खिलाफ होगा।

कर्नाटक के सिमोगा के जेएनएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए नागालैंड ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन बनाये। जवाब में बिहार ने मात्र 7 ओवर में 1 विकेट पर 74 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

बिहार की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे नागालैंड की बैटरों का बल्ला नहीं चल पाया। केवल नीतू छेत्री और ससीरेनला जामिर दोहरे अंक में प्रवेश कर पाईं। नीतू छेत्री ने 42 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 30 और ससीरेनला जामिर ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन और नागालैंड का स्कोर निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन पहुंचा। नागालैंड की ओर से नीतू छेत्री ने 30, मनीषा ने 2, एलीना ने 4, इलिका ने 2, ससीरेनला जामिर ने 10 रन बनाये।

बिहार की ओर से अक्षरा गुप्ता ने 13 रन देकर 2,प्रिया राज ने 7 रन देकर 1, चेताली संजीत ने 10 रन देकर 2, वैष्णवी सिंह ने 7 रन देकर 1, अनुष्का सिंह ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये। एक प्लेयर रन आउट हुईं।

बिहार टीम ने 74 रन के लक्ष्य को बिहार टीम ने मात्र 7 ओवर में 1 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। प्रतिभा साहनी ने 19 गेंदों में 4 चौका की मदद से नाबाद 29, अक्षरा गुप्ता ने 18 गेंद में 4 चौका की मदद से 27 और प्रिया राज ने 7 गेंद में 1 चौका की मदद से नाबाद 11 रन बनाये। नागालैंड की चेले के ने 8 रन देकर 1 विकेट प्राप्त की।

Read More

ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के वार्षिकोत्सव में सम्मानित हुए स्कूल का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी

पटना, 23 नवंबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित रंगारंग वार्षिकोत्सव के दौरान खेल के क्षेत्र में स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।

सम्मानित होने वालों में पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले जायद अंजार (कक्षा 3 सी), कांस्य पदक जीतने वाले अथराब वरेनयम (1 सी) और आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने शामिल हैं।

इसके अलावा गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई जूडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली अराध्या शर्मा, सोहन कुमार और श्वेतांक, श्रेया सिंह, अमित कुमार, साव्या राय, काव्या सिंह और रणवीर कुमार को अतिथियों से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।

समारोह का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्षमृत्युंजय तिवारी और स्कूल के निदेशक अमन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो समर्पित कर स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने किया।

समारोह की शुरुआत छात्र व छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। इसके बाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी और भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। साथ ही हॉकी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत स्कूली बच्चों से सबों का मंत्रमुग्ध कर दिया।

छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। अनोखा भारत थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। बच्चों ने योगा और जिम्नास्टिक के परफॉरमेंस को दिखा कर कार्यक्रम में उपस्थित सबों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.