पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के तत्वाधान में आयोजित अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल (बी) में आज साउथ जोन बनाम रेस्ट ऑफ जोन रेड के बीच खेले गए आखिरी लीग मुकाबला में साउथ जोन ने रेस्ट ऑफ जोन रेड को 124 रनों से पराजित कर अपने पुल में शीर्ष स्थान पर काबिज हो सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बीसीए मीडिया कमेटी के चेयरमैन कृष्णा पटेल ने मैच रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गया खेल परिसर गया में पूल (बी) का आखिरी लीग मुकाबला आज रेस्ट ऑफ जोन रेड बनाम साउथ जोन के बीच पिच में अधिक नमी होने के कारण 40 – 40 ओवरों का खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ जोन की टीम निर्धारित 40 ओवरों में 6 विकेट खोकर गौतम यादव के तूफानी (31*4, 8*6) के सहारे 113 गेंदों पर 211 रनों की दोहरा शतक के प्रहार से 364 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और रेस्ट ऑफ जोन रेड के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा।
बल्लेबाज गौतम यादव के तूफानी दोहरा शतक के प्रहार 211 रन के अलावे सिद्धार्थ चौधरी ने 52 रन, कप्तान युवराज सिंह ने 43 रन का योगदान दिया। रेस्ट ऑफ जोन रेड के गेंदबाज आशीष कृष्णा ने 78 रन देकर सर्वाधिक चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि रिशु राज और कप्तान प्रिंस कुमार सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ जोन रेड की पूरी टीम 36.3 ओवरों में 240 रन पर नतमस्तक हो गए और 124 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। एक छोर पर बल्लेबाज रिशु राज ने नाबाद 44 रनों की साहसिक पारी खेली जबकि फहद यासीन ने 40 रन, रणवीर रंजन ने 28 रन और प्रिंस कुमार सिंह ने 26 रन का आंशिक योगदान दिया। साउथ जोन के तेज गेंदबाज लवकुश विश्वकर्मा ने 52 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया जबकि हिमांशु गुप्ता व सिद्धार्थ चौधरी को दो-दो सफलता हाथ लगी और कप्तान यशराज सिंह आकाश राय व अमित कुमार सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए। पूल (बी) से साउथ जोन और ईस्ट जोन चार- चार अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट कमेटी के संयोजक सौरव चक्रवर्ती ने बताया कि नेट रन रेट के आधार पर साउथ जोन की टीम (+1.05) अंक लेकर अपने पूल (बी) में शीर्ष स्थान पर काबिज हुआ । वहीं ईस्ट जोन की टीम (+0.59) अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। जिसका पहला सेमीफाइनल मुकाबला 25 अप्रैल को नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 26 अप्रैल को साउथ जोन बनाम वेस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। जबकि अंतर जोनल सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अप्रैल को दोनों सेमीफाइनल मुकाबला के विजेता टीम के बीच जेपी सिन्हा स्टेडियम भगवानपुर रत्ती वैशाली में खेला जाएगा। इस मौके पर सभी सीनियर पूर्व क्रिकेटर, पूर्व और वर्तमान पदाधिकारी व खेल प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।