World Test Championship के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत में जहां आईपीएल का खेल जोरों-शोरों से खेला जा रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने अहम मुकाबले के लिए अपने टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि बीसीसीआई कब टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल लिए टीम की घोषणा करती है। बीसीसीआई आईपीएल के अंतिम चरण में टीम जारी कर सकती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल पर खेला जाना है। जबकि इसके बाद इंग्लैंड की ही मेजबानी में एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा। इन दोनों बड़े इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है। उसकी टीम में कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श जैसे धाकड़ ऑलराउंडर तो तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, कमिंस और जोश हेजलवुड नजर आ रहे हैं। जबकि स्पिन विभाग में भी नाथन लॉयन और टॉड मर्फी खेलते हुए नजर आएंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क।