पटना: पटना के गर्दनीबाग स्थित पटना हाई स्कूल में खेले जा रहे मदर टेरेसा अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार सेंट्रल स्कूल ने गोल्डन वैली को 37 रनों से हराया। गोल्डन वैली का इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है।
बिहार सेंट्रल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बिहार सेंट्रल स्कूल ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जिसमें धुव्र ने 18, पियूष ने 21, अभिनव ने 31, पवन कुमार ने 19 और आदित्य ने 12 रन बनाए। अतिरिक्त के सहारे 33 रन बने। गोल्डन वैली के लिए गेंदबाजी करते हुए अमन ने 3, तन्मय ने 3, कार्तिक ने 2 और शशि रंजन ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोल्डन वैली की टीम सभी विकेट खोकर 121 रनों पर ही सिमट गई। गोल्डन वैली के लिए तन्मय ने 24, कार्तिक पांडे ने 26, आमिर ने 28 और सचिन भारती ने 10 रन बनाए। बिहार सेंट्रल स्कूल के लिए गेंदबाजी करते हुए सक्षम राज ने 3, धुव्र ने 2, विवेक राज ने 2 विकेट चटकाए। बिहार सेंट्रल स्कूल के सक्षम राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हम पार्टी के कला संस्कृति/खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित कुमार डिंपल द्वारा दिया गया।
ऐसे ही खबरों के लिए आप क्रीड़ा न्यूज के फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर जुड़ें और तमाम खेल की खबरों के लिए डाउनलोड करें क्रीड़ा न्यूज ऐप।




महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

