पटना। राज किशोर (55 रन, 2 विकेट) और अयांश अवि (चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने द्वितीय शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरुआत की। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लालमति देवी हाईस्कूल को 173 रन के भारी अंतर से पराजित किया। विजेता टीम के राज किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार और कोच अजीत कुमार ने प्रदान किया।
स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में खेले जारे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के तीसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन बनाये। जवाब में लालमति देवी हाईस्कूल की टीम मात्र 35 रन पर सिमट गई।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन राज किशोर 55, मोहित 33,जेरिन 31, दीपू 26, अतिरिक्त 28, साहिल धोनी 4/16, नवीन 3/27, उत्कर्ष 2/36, मृगांक 1/57
लालमति देवी हाईस्कूल : 11.4 ओवर में 35 रन पर ऑल आउट आयुष्मान 9, नवीन 6, साहिल 7, अतिरिक्त 8, अयांश अवि 4/29, अंजान तिवारी 2/0,राज किशोर 2/6