पटना, 9 अप्रैल :- बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के सिलसिले में पटना आए हुए प्रसिद्द अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की l
बिहार की नयी खेल नीति की सराहना करते हुए राज्य के बैंडमिंटन खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा और ट्रेनिंग को लेकर गोपीचंद ने अपनी राय रखी । उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है ,बेहतर प्रशिक्षण से इनमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने की क्षमता है l तेजस्वी यादव ने गोपीचंद के बिहार आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनका स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि बिहार सरकार उन्हें हर संभव सहयोग करेगी क्योंकि बिहार में खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है l
उपमुख़्यमंत्री तेजस्वी यादव और गोपीचंद की मुलाकात के बारे में बताते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि राज्य में बैडमिंटन खिलाड़ियों के बेहतर प्रशिक्षण के लिए लिए भागलपुर में बैंडमिंटन अकादमी खोलने के साथ चार मुद्दों पर करार हुआ है l
गोपीचंद बिहार के बैडमिंटन प्रशिक्षकों को अपनी अकादमी में प्रशिक्षित करेंगे। साथ ही वे राज्य से 10 बैडमिंटन खिलाड़ियों (13 वर्ष से कम और 15 वर्ष से कम आयु) को अपनी अकादमी में प्रशिक्षित करेंगे। इतना ही नहीं बिहार के बैडमिंटन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने के लिए गोपीचंद अपनी एकेडमी से कोच भेजेंगे।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक पंकज राज ने कहा कि इस सफल मुलाक़ात के परिणामस्वरूप जो निर्णय लिए गए हैं वह निश्चित रूप से बिहार में बैडमिंटन खेल के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा l इससे बैडमिंटन के साथ साथ अन्य खेल के खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ेगा जिससे उनकी प्रतिभा में और निखार आएगा l