रोहतक हरियाणा में आयोजित यूथ प्रीमियर क्रिकेट लीग के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी (Khushi Target Cricket Academy) बिहार ने अपनी टीम घोषित कर दी है। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने शशांक सिंह के नेतृत्व 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी बिहार का सामना टीम इंडिया इलेवन से होगा।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम रोहतक हरियाणा पहुंच गई है। इस लीग में एक टीम को 3 मैच मिलेंगे। खिताब जीतने के लिए टीम को सभी मैच जीतने होंगे। इस लीग में खिलाड़ियों को ड्रेस दिया जाएगा। वहीं पुरस्कार के तौर पर कप्तान को ट्रॉफी दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए भी पुरस्कार दिया जाएगा। उसके अलावा बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर, मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा।
खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की टीम
शशांक सिंह (कप्तान), सोनू कुमार (उपकप्तान), इंसाफ (विकेटकीपर), आदित्य कुमार, अमर सिंह, कमल राज, मोनू कुमार, आलम, प्रशांत कुमार, रोहित सिंह, रौशन कुमार और आशुतोष। कोच एवं मैनेजरः प्रवीण कुमार सिन्हा.