IPL 2023 में पहले ही कई खिलाड़ी चोट के कारण इस लीग से बाहर हो गए थे। कुछ दिन पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए केन विलियमसन को चोट लगी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं अब रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले भी चोट के कारण इस लीग से बाहर हो गए।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले कंधा खिसकने के कारण गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए। टॉप्ले को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पहले घरेलू मैच के दौरान चोट लगी थी। उसके बाद वो ग्राउंड से बाहर चले गए। अब टीम के मुख्य कोच ने बताया कि वो अपने देश लौट चुके हैं।
आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टीम के मैच के दौरान कहा, ‘‘टॉप्ले आईपीएल से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट गए हैं। उनके विकल्प की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’’ बांगड़ ने साथ ही बताया कि श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा के 10 अप्रैल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के 14 अप्रैल को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। हेजलवुड चोट के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाए थे।