IPL 2023 का अगाज 31 मार्च होने वाला है। यह आईपीएल का 16वां सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। आईपीएल के 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस 15 साल में आईपीएल क्रिकेट ने बहुत ख्याति प्राप्त कर ली है।
इन 15 सालों में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन इन 15 सीजन में एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जो कोई गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा। आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड भी बेस्ट बॉलर के नाम है। इस मामले में भी विदेशी गेंदबाज से कहीं आगे हैं भारतीय गेंदबाज।प्रसिद्ध कृष्णा
प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक आईपीएल में 51 मुकाबले खेल चुके हैं। इन 51 मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा ने लगभग 35 की औसत से 49 विकेट चटकाए हैं। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 17 नो बॉल फेंकी है।
लसिथ मलिंगा
मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है। मलिंगा ने 122 आईपीएल मैचों में 18 नो बॉल फेंकी है। मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 19.80 की औसत से 170 विकेट लिए हैं।
इशांत शर्मा/अमित मिश्रा
इशांत शर्मा ने IPL में 93 मैच खेले हैं। इन 93 मैचों में इशांत शर्मा ने 37.51 की औसत से 72 विकेट लिए हैं। वहीं, इशांत शर्मा के नाम IPL में 21 नो बॉल फेंकने का रिकार्ड है। जबकि स्पिनर अमित मिश्रा के नाम भी 154 आईपीएल मैच में 21 नो बॉल हैं।
उमेश यादव/ अमित मिश्रा
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार नो बॉल फेंकने के मामले में दूसरे नंबर पर उमेश यादव हैं, जिन्होंने 24 बार नो बॉल फेंकी हैं। वहीं, 23 बार एस श्रीसंत ने ओवर स्टेपिंग की थी।
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के नाम है, जिन्होंने अब तक 28 नो बॉल फेंकी हैं। जसप्रीत बुमराह को IPL में 10 सीजन हो चुके हैं। 145 विकेट जरूर चटकाए हैं, लेकिन नो बॉल फेंकने में भी सबसे आगे हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह- 28
उमेश यादव- 24
एस श्रीसंत- 23
अमित मिश्रा- 21
इशांत शर्मा- 21
लसिथ मलिंगा- 18
प्रसिद्ध कृष्णा- 17