IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। वहीं अगर बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो इस टीम में इस बार नए कप्तान के साथ नया जोश भी देखने को मिलेगा। 2016 में आईपीएल का खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की नजर फिर एक खिताब जीतने पर होगी।
हैदराबाद की टीम में इस बार डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ी तो नहीं हैं लेकिन आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को शामिल किया है। वहीं साउथ अफ्रीका से आने वाले एडन मार्करम हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई है।
हैदराबाद की टीम आगामी आईपीएल 2023 सीजन में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद की टीम का अंतिम लीग मुकाबला 21 मई को मुंबई इंडियंस से होगा। ऐसे में जानते हैं कि हैदराबाद का पूरा शेड्यूल क्या है और वह कब-कब अपने मैच खेलेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Full Schedule 2023) का पूरा शेड्यूल :-
2 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद – दोपहर 3:30 बजे
7 अप्रैल- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ – शाम 7:30 बजे
9 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
14 अप्रैल- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता – शाम 7:30 बजे
18 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
21 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई – शाम 7:30 बजे
24 अप्रैल- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
29 अप्रैल- दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली – शाम 7:30 बजे
4 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
7 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर – शाम 7:30 बजे
13 मई – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
15 मई- गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद – शाम 7:30 बजे
18 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हैदराबाद – शाम 7:30 बजे
21 मई – मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई – दोपहर 3:30 बजे
IPL 2023 में SRH की टीम इस प्रकार है :- अब्दुल समद, एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.