पटना 25 मार्च। कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 में शनिवार को खेले गए मैचों में डीबीयूयू बॉम्बर्स और जेआईएस जांबाज ने जीत हासिल की। बॉम्बर्स ने हिट नाईट राइडर्स को 5 विकेट से जबकि जेआईएस जांबाज ने गीता फाइटर्स को 9 विकेट से पराजित किया।
टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक मैदान पर खेली जा रही इस लीग के पहले मैच में डीबीयूयू बॉम्बर्स ने टॉस जीत कर हिट नाइट राइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 19 ओवर में 109 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में बॉम्बर्स ने 17.4 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना कर मैच जीत लिया। विजेता टीम के अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रॉनित नारायण, रौजान अब्बास व अरमान अब्बास ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
दूसरे मैच में जेआईएस जाबांज ने टॉस जीतकर गीता फाइटर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। गीता की पूरी टीम 16 ओवर में महज 70 रन पर आउट हो गई। जेआईएस जांबाज ने 10.1 ओवर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त कर मैच अपने नाम 9 विकेट से कर लिया। विजेता टीम के नीरज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एचआईटी के रौजान अब्बास व अरमान अब्बास ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
Read More: कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग : रुंगटा वारियर्स व ऑक्सफोर्ड सुपर किंग सेमीफाइनल में
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
हिट नाइट राइडर्सः 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 109 रन, रवि 22, सत्या 16, अभिनव 10, अदव्या 10, अतिरिक्त 22, विकेटः अनुराग चौहान 2/23, शशांक 2/17, आकाश 1/24, रन आउट 2
डीबीयूयू बॉम्बर्सः अमन 46, राजीव 13, हर्षित 10, अतिरिक्त 24, विकेट- रवि 2/28, सोनू 1/14, अदव्य वर्धन 1/23, रन आउट 1
दूसरा मैचः
गीता फाइटर्सः 16 ओवर में 70 रन पर आलआउट, अंकित 27, अतिरिक्त 19, नीरज 3/8, तन्मय 2/1
अरूणभ 2/10, हिमांशु 2/4, प्रिस राज 1/17
जेआइएस जांबाजः 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 76 रन, नीरज 35, अमित 17, अतिरिक्त 14, विकेट- नीतिन 1/30