बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है हाल के दिनों में विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा से राज्य का नाम खिलाड़ियों ने गौरांवित किया है. इसमें बेसबॉल के खिलाड़ी भी शामिल हैं. परंतु इनके सामने सबसे बड़ी समस्या ग्राउंड के अभाव में प्रैक्टिस को लेकर है.
इसी को लेकर शुक्रवार को बिहार बेसबॉल संघ की महासचिव मधु शर्मा ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव आईपीएस पंकज राज से मुलाकात की. खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारी से ग्राउंड उपलब्ध कराने की मांग रखी.
निदेशक सह सचिव ने महासचिव की मांग पर आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेसबॉल खिलाड़ियों के प्रैक्टिस हेतु पाटलिपुत्रा ग्राउंड में व्यवस्था कराई जाएगी. बता दें कि बेसबॉल ओलंपिक खेलों में शामिल है. जल्द ही इस गेम का नेशनल प्रतियोगिता भी होने वाली है जिसमें बिहार की टीम भी प्रतिभाग करेगी.
यशस्वी शुक्ला की तूफानी पारी से सवेरा बिहार की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
पश्चिम बंगाल: सातवें डीआरएम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सवेरा बिहार पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यशस्वी शुक्ला की धमाकेदार पारी (34 गेंदों में 94 रन) की बदौलत सवेरा बिहार ने आरसीए वेस्ट बंगाल को 10 ओवर में ही मात देकर अपनी जगह पक्की की।
आद्रा में खेले गए इस मुकाबले में सवेरा बिहार पटना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीए वेस्ट बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। आरसीए की ओर से मोहम्मद जुल्फिकार अली ने 33 रन, आतिफ खान ने 24 रन, और धनंजय राज ने 23 रन का योगदान दिया। सवेरा बिहार की ओर से मोनू, प्रखर ज्ञान और रोशन ऋषभ ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में सवेरा बिहार की टीम ने महज 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी शुक्ला ने मात्र 34 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 94 रन की तूफानी पारी खेली। उनके साथ सूर्य प्रकाश ने 19 रन और अनिकेत ने नाबाद 12 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
यशस्वी शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया। सवेरा बिहार का सेमीफाइनल मुकाबला 1 फरवरी को खेला जाएगा।
पिछले मुकाबले में भी रहा शानदार प्रदर्शन
इससे पहले, सवेरा बिहार ने बनारस की टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। उस मैच में प्रखर ज्ञान ने 70 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि रोशन और अमरेंद्र ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। यह जानकारी सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के कोच पंकज मिश्रा ने दी।