पटना। दिनांक 4 फरवरी 2023 को बिहार क्रिकेट संघ की हुई विशेष आम सभा में लिए गए निर्णय के अनुपालन में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 14 सितंबर 2022 एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति के तहत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के शिकायत निवारण प्रक्रिया के लिए नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल के पद पर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री पारस नाथ राय को नियुक्त किया गया है।
बीसीए प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री पारस नाथ राय जी की ओर से बीसीए के नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल पद को ग्रहण करने के लिए दी गई स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुकी है। जिसके बाद बीसीए के नए नैतिक पदाधिकारी सह लोकपाल सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री पारस नाथ राय जी को बीसीए परिवार की ओर से बधाई देने वाले पदाधिकारियों का तांता लगा हुआ है।
बीसीए के मानद सचिव अमित कुमार, जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन सह बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा, रविशंकर प्रसाद सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी के संयोजक सह बीसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष राम कुमार, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सह परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार, टूर्नामेंट कमेटी के पूर्व चेयरमैन संजय सिंह, बिहार क्रिकेट लीग के संयोजक ओमप्रकाश तिवारी, त्रिविक्रम नारायण सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण चुन्नू, सम्मानित सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू, हरिओम झा,संयोजक सौरव चक्रवर्ती, जीएम लॉजिस्टिक धर्मवीर पटवर्धन, बीसीए प्रवक्ता कृष्णा पटेल, रोहित शर्मा सहित सभी जिला क्रिकेट संघ के सम्मानित पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई संदेश दिया साथ हीं साथ यह उम्मीद जताया कि बीसीए कि इस न्यायपालिका में खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व जिला संघों के साथ मनमानी तरीके से असंवैधानिक कार्य करने वाले पर निष्पक्ष जांच और सुनवाई कर संवैधानिक अधिकार के तहत कार्य करने वालों के साथ न्याय की जीत होगी ।

अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची Destiny International School, प्रियांशु बने मैन ऑफ द मैच
पटना, 29 जून 2025 – Destiny International School, Patna में चल रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में Destiny International School ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Karuna Cricket Academy को 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
Destiny International School ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 125 रन बनाए। सौरव ने 44 रन (35 गेंदों में, 6 चौके) की उपयोगी पारी खेली, जबकि गुलशन ने तेज़तर्रार 27 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। करुणा की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, और टिल्लू ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Karuna Cricket Academy की टीम Destiny की घातक गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम 19.1 ओवर में मात्र 86 रन पर ढेर हो गई। आरव ने 31 रन (44 गेंदों में) और रॉकी ने 14 रन (14 गेंदों में, 2 छक्के) जरूर बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका। Destiny की ओर से गेंदबाज़ी में प्रियांशु ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं प्रिंस ने भी 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले।
Destiny International School ने यह मुकाबला 39 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु को उनकी धारदार गेंदबाज़ी के लिए दिया गया।