आईपीएल 2020 के 18वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दुबई में किंग्स XI पंजाब को 10 विकेट से हराया और लगातार तीन हार के बाद जबरदस्त जीत हासिल की। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 178/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18वें ओवर में ही बिना विकेट खोये बेहतरीन जीत हासिल कर ली। शेन वॉटसन को 83 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
किंग्स XI पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल (19 गेंद 26) ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े, लेकिन नौवें ओवर में पीयूष चावला ने मयंक अग्रवाल को चलता किया। इसके बाद सीजन का पहला मैच खेल रहे मनदीप सिंह ने 16 गेंदों में 27 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन 12वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने उन्हें 94 के स्कोर पर आउट किया।किंग्स XI पंजाब ने 13वें ओवर में 100 का आंकड़ा पार किया और केएल राहुल ने निकोलस पूरन के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 18वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने लगातार दो गेंदों में राहुल और पूरन को आउट करके किंग्स XI पंजाब को बड़ा झटका दिया। राहुल ने 52 गेंदों में 63 और पूरन ने 17 गेंदों में 33 रन बनाये।ग्लेन मैक्सवेल ने सात गेंदों में 11 और सरफ़राज़ खान ने नौ गेंदों में 14 रन बनाये और टीम को 175 के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने दो और पीयूष चावला एवं रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को शेन वॉटसन और फाफ डू प्लेसी ने बेहतरीन शुरुआत दी और पावरप्ले के 6 ओवर में दोनों ने 60 रन जोड़ लिए थे। दोनों ने दसवें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। वॉटसन ने 31 और डू प्लेसी ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने 181 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई और टीम को 14 गेंद शेष रहते 10 विकेट की चौंकाने वाली एकतरफा जीत दिला दी। फाफ डू प्लेसी ने 53 गेंदों में 87 और शेन वॉटसन ने 53 गेंदों में 83 रनों की नाबाद पारी खेली। यह साझेदारी चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है।
अंक तालिका में चेन्नई सुपरकिंग्स बेहतर रन रेट के कारण छठे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं किंग्स XI पंजाब पांच मैचों में चौथी हार के साथ आखिरी स्थान पर पहुंच गई।