December 30, 2024
No Comments
पटना, 29 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए एसडीवी पब्लिक स्कूल, कुरथौल में आयोजित तीसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों की काफी भीड़ देखी गई। इस ट्रायल में कुल 149 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 35 खिलाड़ियों का सेलेक्शन किया गया।
दूसरे सेलेक्शन ट्रायल का उद्घाटन टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती, जदयू खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कृष्णा पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ट्रायल टेक्निकल डायरेक्टर सौरभ चक्रवर्ती की देखरेख में सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। सेलेक्टर के रूप में हामिद अंसारी, प्रिंस और यतेंद्र मौजूद थे।
आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरान बैटिंग, बॉलिंग, विकेटकीपिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों के फिटनेस को भी परखा गया। सभी अतिथियों को आयोजन सचिव नवीन कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि अबतक हुए तीन सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों का बेहतर रिस्पांस आयोजन समिति को मिला है। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान रंग ला रहा है और उदीयमान खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले अन्य ट्रायलों में खिलाड़ियों की और ज्यादा भीड़ उमड़ेगी। उन्होंने बताया कि कि चौथा सेलेक्शन ट्रायल 5 जनवरी को राजीव क्रिकेट एकेडमी, राजीव नगर में आयोजित किया जायेगा।
ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा।
ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।
सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है-
बैट्समैन : हिमांशु राज, हर्षित शर्मा, नमन राज, हर्षित सिन्हा, समर प्रताप सिंह (विकेटकीपर), शुभ श्लोक, अमन कुमार, विराज, प्रत्यूष सुंदरम, अविनाश कुमार, प्रखर प्रताप ठाकुर, रितिक राज, अर्पण कुमार सिंह (विकेटकीपर), आर्यन राज, सागर कुमार, आयुष राज, नवराज नवी, उत्कर्ष राज।
स्पिन गेंदबाज : कुणाल कुमार, आयुष कुमार केसरी, कार्तिक चौधरी, आदित्य नारायण श्रीवास्तव।
तेज गेंदबाज : एम प्रिंस सोनी, सावन कुमार, आलोक कुमार, रौनक कुमार, साहिल प्रकाश, उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार, आरुष राज, आर्यन कुमार, अंकित कुमार, प्रियांशु कुमार, अमनदीप सिंह