सलामी बल्लेबाज ऋृतुराज गायकवाड़ (87 रन) और अंतिम में रवींद्र जडेजा की तेज बैटिंग की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से पराजित किया। रवींद्र जडेजा ने नाबाद 11 गेंद में 31 और कुरैन ने नाबाद 13 रन बनाये।
सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा (87) की शानदार पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बना कर पा लिया।
कोलकाता ने आखिरी पांच ओवरों में 66 रन बनाए जिसकी मदद से टीम 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 172 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी। शुभमन गिल के साथ मिलकर राणा ने एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले में टीम का स्कोर 48 तक पहुंचा दिया और आसानी से रन बनाते रहे।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। गिल को कर्ण शर्मा ने बोल्ड कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। गिल ने 26 रन बनाए। नंबर-3 पर आए सुनील नरेन एक छक्के की मदद से सात रन बनाकर मिशेल सैंटनर की गेंद पर रवींद्र जडेजा के हाथों लपके गए।
इस साल अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे रिंकू सिंह सिर्फ 11 रन बना सके। जडेजा की गेंद पर अंबाती रायडू ने उनका कैच पकड़ा। लगातार दो विकेटों से कोलकाता की रन गति पर असर पड़ा था। राणा और कप्तान इयोन मोर्गन विकेट नहीं खोना चाहते थे और इसलिए आराम से खेले और अंत में बड़े शॉट्स लगाए।
18वें ओवर की पहली गेंद पर राणा को लुंगी नगिदी ने सैम कुरैन के हाथों कैच करा शतक पूरा नहीं करने दिया। राणा ने अपनी पारी में 61 गेंदें खेलीं और 10 चौके तथा चार छक्के मारे। 12 गेंदों पर 15 रन बनाने वाले कप्तान 19वें ओवर में पवेलियन लौट लिए। दिनेश कार्तिक ने आखिरी में 10 गेंदों पर नाबाद 21 रन बना टीम को 172 तक पहुंचाया।