आईपीएल के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने अबू धाबी में किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को 9 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इस वजह से किंग्स XI पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। किंग्स XI पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ऋतुराज गायकवाड़ (62*) को लगातार तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया।
किंग्स XI पंजाब को कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने 48 रनों की तेज शुरुआत दी, लेकिन छठे ओवर में लुंगी एनगीडी ने मयंक अग्रवाल (15 गेंद 26) को आउट किया और इसके बाद किंग्स XI पंजाब के विकेट की झड़ी लग गई। नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर एनगीडी ने केएल राहुल (27 गेंद 29) को आउट किया। इसके बाद 11वें ओवर में 68 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने निकोलस पूरन (6 गेंद 2) और 12वें ओवर में 72 के स्कोर पर इमरान ताहिर ने क्रिस गेल (19 गेंद 12) को आउट करके किंग्स XI पंजाब को जबरदस्त झटका दिया।
यहाँ से दीपक हूडा और मंदीप सिंह ने टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 108 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने मंदीप सिंह (15 गेंद 14) को चलता किया। 18वें ओवर में 113 के स्कोर पर एनगीडी ने जेम्स नीशम (2) को भी आउट किया।
दीपक हूडा ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाने में सबसे अहम योगदान दिया। क्रिस जॉर्डन 4 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स को फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने 82 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी। फाफ डू प्लेसी ने 34 गेंदों में 48 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन उन्हें 10वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने आउट करके टीम को सफलता दिलाई। 10 ओवर के बाद स्कोर 84/1 था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 70 रनों की जरूरत थी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर टीम को 13वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया। 16वें ओवर में ऋतुराज ने 38 गेंदों में अपना लगातार तीसरा अर्धशतक पूरा किया और 49 गेंदों में रनों की शानदार पारी खेली। अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर टीम को सात गेंद शेष रहते शानदार जीत दिला दी।किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल 2020 में 14 मैच में से 6 जीते और 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 14 मैच में से 6 जीते और 8 मैच गंवाए। दोनों टीमों के 12-12 अंक रहे लेकिन बेहतर रन रेट के कारण अंक तालिका में किंग्स XI पंजाब की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से ऊपर रही।