पटना:- बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में खेले जा रहे अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट में आज मंगलवार 15 दिसंबर को मगध, सेंट्रल , सीमांचल , तिरहुत व चंपारण जोन पर दो – दो मुकाबला खेला गया। जिसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए विभिन्न मुकाबलों में जहानाबाद ने अरवल को 43 रनों से, गया ने पटना को 40 रन से, नवादा ने शेखपुरा को 131 रनों से, नालंदा ने खगड़िया को 17 रन से, सीतामढ़ी ने पूर्वी चंपारण को 1 विकेट से, गोपालगंज ने शिवहर को 184 रन से, किशनगंज में कटिहार को 5 विकेट से, पूर्णिया नियर रिया को 83 रन से, मुजफ्फरपुर ने वैशाली को 9 विकेट सेऔर समस्तीपुर ने सिवान को 7 विकेट से पराजित किया।
मगध जोन के मैच स्थल गया कॉलेज गया के खेल परिसर में आज का प्रथम मुकाबला जहानाबाद और अरवल के बीच खेला गया। जिसमें जहानाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सैयद सैफुल्लाह के 51 रनों की अर्धशतकीय पारी और सचिन के नाबाद 30 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। जबकि अरवल की ओर से गेंदबाज हिमांशु ने 21/03 और वेदांत यादव ने 20/02 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरवल की टीम जहानाबाद के गेंदबाज महाराणा 20/03, कंचन 19/02 और रजनीश 24/02 की तिकड़ी के सामने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी और जहानाबाद की हाथों अरवल को 43 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। अरवल की ओर से अश्वनी कुमार सिंह ने 28 रन जबकि प्रवीण कुमार सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। रजनीश कुमार को उम्दा प्रदर्शन 51 रन और 2 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला पटना और गया के बीच खेला गया जिसमेंगया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में गौतम कुमार के नाबाद 31 रन और निक्कू के 19 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। पटना की ओर से समर कादरी ने 07/02 और आकाश राज ने 30/02 सफलताएं अर्जित की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना की पूरी टीम 17 ओवर में 81 रन पर ही ढेर हो गई और गया कि हाथों पटना को 40 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। उम्दा प्रदर्शन करने वाले मोहित कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सेंट्रल जोन के मैच स्थल स्टेडियम खगड़िया में खेले गए आज के प्रथम मुकाबला में नवादा ने शेखपुरा को 131 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा ने निर्धारित 20 ओवरों में आशुतोष कुमार के 73 रन और दीपक यादव के 66 रनों की अर्धशतकीय पारी के सहारे 7 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। शेखपुरा के गेंदबाज नवाज खान ने 19 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की पूरी टीम नवादा के गेंदबाज प्रमोद कुमार यादव के पंजा 09/05 और नीरज कुमार 15/02 के सामने आशा दिखी जिसमें कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक भी छू ना सका और पूरी टीम 14.1 ओवरों में 54 रनों पर ही ढेर हो गई। उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रमोद कुमार यादव 09/05 को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा मुकाबला नालंदा और खगड़िया के बीच खेला गया जिसमें नालंदा ने निर्धारित 20 ओवरों में अरनव किशोर के नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी, नमन के 38 रन और मुन्ना के 32 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए। खगड़िया के गेंदबाज साजन ने 31 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम विश्वजीत गोपाला के 36 रन , गौतम के 30 रन वह कुणाल के 30 रन के संयुक्त प्रयास के बावजूद 20 ओवरों में सात विकेट पर 160 रन ही बना सकी और नालंदा के हाथों खगड़िया को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। नालंदा के गेंदबाज सुमन ने 25 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए। अरनव किशोर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
सीमांचल जोन के मैच स्थल डीएसए ग्राउंड पूर्णिया के मैदान में आज का प्रथम मुकाबला कटिहार और किशनगंज के बीच 15 – 15 ओवरों का खेला गया। जिसमें किशनगंज ने कटिहार को 5 विकेट से मात दी। कटिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में राकेश ठाकुर के 29 रन, मोहम्मद परवेज आलम के नाबाद 29 रन और दर्शन के नाबाद 19 रन की उपयोगी पारी के सहारे 4 विकेट खोकर 122 रन बनाए। किशनगंज के गेंदबाज शाकिब, तबरेज आलम, रतन और मेराज को 1- 1 सफलताएं हाथ लगी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज की टीम ने ललित कश्यप के 28 रन, तबरेज आलम के 37 रन और विक्रम कुमार के नाबाद 14 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 14.3 ओवरों में 5 विकेट खोकर विजयी 123 रन का लक्ष्य को हासिल कर इस मैच को 5 विकेट से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया। हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले तबरेज आलम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मुकाबला पूर्णिया अररिया के बीच खेला गया जिसमें पूर्णिया ने अररिया को 83 रनों से पराजित किया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले सकलेन मुश्ताक को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
चंपारण जोन के मैच स्थल आर.एल.एस.वाई. कॉलेज बेतिया में खेले गए आज प्रथम मुकाबला में सीतामढ़ी ने पूर्वी चंपारण को 1 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वी चंपारण ने निर्धारित 20 ओवरों में गौरव सुमन के 25 रन, समीर अख्तर के 25 रन और आशीष सिंह के 22 रनों की उपयोगी पारी के सहारे 8 विकेट खोकर 123 रन बनाए। सीतामढ़ी के गेंदबाज रोहित कुमार ने 28/03 और राजेश कुमार झा ने 23/02 सफलताएं हासिल की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतामढ़ी की टीम मुकेश शर्मा के नाबाद 28 रन, रोहित कुमार के 24 रन और सूरज यादव के 23 रनों की उपयोगी पारी के बलबूते मैच की आखिरी गेंद पर 124 रन बनाने में सफल रही और इस मैच को 1 विकेट से जीत दर्ज अपने नाम कर लिया। पूर्वी चंपारण के गेंदबाज मुकेश कुमार ने 10/30, सकीबुल गनी 22/02 और आशीष ने 44/02 सफलताएं अर्जित की लेकिन अपनी की टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।
दूसरा मुकाबला गोपालगंज और शिवहर के बीच खेला गया जिसमें गोपालगंज ने 184 रनों से शिवहर को करारी शिकस्त दी। गोपालगंज की ओर से मोहम्मद अशफाक ने नाबाद 56 रन, प्रशांत श्रीवास्तव ने 47 रन और सचिन कुमार ने 44 रनों का योगदान दिया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सचिन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
तिरहुत जोन के मैच स्थल एल.एस. कॉलेज मुजफ्फरपुर मैं खेले गए आज प्रथम मुकाबला में मुजफ्फरपुर ने वैशाली को 9 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वैशाली टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और मुजफ्फरपुर के गेंदबाज मोहित कुमार 09/03, वचस्पति 15/02 और देवाशीष 03/02 की तिकड़ी के सामने 19.2 ओवरों में 66 रन पर ही धराशाई हो गई। वैशाली की ओर से प्रगति कुमार ने सर्वाधिक 17 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर के बल्लेबाज विकास रंजन के नवाब 46 रन और शिवम कुमार के नाबाद 14 रन की आकर्षक पारी के बलबूते 8.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर 69 रन बनाकर इस मैच को 9 विकेट से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया। उम्दा प्रदर्शन करने वाले विकास रंजन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
दूसरा मुकाबला सिवान और समस्तीपुर के बीच खेला गया जिसमें समस्तीपुर ने सिवान को सात विकेट से पराजित किया। आलोक कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन 19 रन व 3 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।