Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीए ने मुश्ताक अली टी-20 के लिए जारी की शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची

पटना:- आज दिनांक 24 दिसंबर 2020 को बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली सैयद मुश्ताक अली टी -20 टूर्नामेंट के लिए बिहार क्रिकेट संघ ने शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची जारी कर दी है।

जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के तत्वाधान में 18 से 22 दिसंबर तक आयोजित अंतर जोनल टी-20 क्रिकेट मैच के प्रदर्शन के आधार पर और 23 दिसंबर को मोइनुल हक स्टेडियम में लिए गए ट्रायल के आधार पर 60  खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित मुश्ताक अली  टी – 20 टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम के चयन के प्रारंभिक दौर के लिए चुना गया है।

चयनित सभी खिलाड़ियों को बीसीए रेड, बीसीए ब्लू, बीसीए ग्रीन और बीसीए ऐल्लो का गठन कर 4 टीमों में बांटा गया है।जिसका मैच 25 और 26 दिसंबर 2020 को मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा।

जिन नए खिलाड़ियों का चयन किया गया है वैसे सभी खिलाड़ियों को अपने संबंधित आयु वर्ग के अनुसार बीसीसीआई ओडीएमएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण के लिए अंडर -19, अंडर – 23 और सीनियर खिलाड़ियों को निम्नलिखित दस्तावेज को जमा करना आवश्यक है:-

1.मूल जन्म प्रमाण पत्र (अनिवार्य)

2.मूल स्कूल पासिंग / सर्टिफिकेट (अनिवार्य)

3.मूल पैन कार्ड (अनिवार्य)

4.मूल पता प्रमाण। पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र

5.रद्द किया गया चेक (अनिवार्य)

6.आधार कार्ड

7.पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 4Nos।

8. जीएसटी पंजीकरण प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

सभी खिलाड़ियों को बीसीए कार्यालय शैलराज कंपलेक्स पहली और दूसरी मंजिल बुद्ध मार्ग पटना 800001 में आवश्यक दस्तावेज के साथ 24 दिसंबर 2020 को 10:00 से रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

टीम इस प्रकार है:-

बीसीए रेड:– आशुतोष अमन (कप्तान), विकास रंजन (विकेटकीपर), अफताब अलम (विकेटकीपर), बासुकीनाथ मिश्रा, यशस्वी ऋषभ, सरमन निग्रोध, विभूति भास्कर , हर्ष राज (मगध जोन), अनुज राज, विकास झा, अभिजीत साकेत, संजीत कुमार, इम्तियाज, धनेश चंद्रा और शशि आनंद।

बीसीए ब्लू:- बाबुल कुमार (कप्तान), अश्वनी कुमार (विकेटकीपर), सकीबुल गनी, चिरंजीव ठाकुर, इंद्रजीत कुमार, हर्ष राज पूरू (शाहाबाद जोन), अभिषेक बाबू, अभिषेक शर्मा, अरविंद झा, साबिर खान, मोहित कुमार, अभिषेक कुमार (अंगिका जोन), अपूर्वा आनंद, सुरवीर चंद्रा और हिमांशु।

बीसीए ग्रीन:- सचिन कुमार सिंह (कप्तान), विकास यादव (विकेटकीपर), अभिषेक चौधरी (विकेटकीपर), विजय भारती, अंकुश राज, मंगल महरूर, आदर्श सिंह, अतुल्य प्रियांकर, आमोद यादव, राहुल कुमार (शाहबाद जोन), निक्कू सिंह, राजू पांडे, सूरज कश्यप, विकास पटेल और गौरव शर्मा (मगध जोन) ।

बीसीए एल्लो:- मोहम्मद रहमतुल्लाह (कप्तान), अशहन खान (विकेटकीपर), शशीम राठौर, गौरव राज (अंगिका जोन), विश्वजीत गोपाला, राजू कुमार (शाहाबाद जोन), अंकित सिंह, ऋषभ राज, राज सिंह नवीन, तरुण, नवाज खान, रितेश पांडे, देवाशीष (तिरहुत जोन), समर कादरी और आकाश राज।

मैच पिक्चर:- 

पहला मैच प्रातः 9:00 बजे से जबकि दूसरा मैच 12:45 से खेला जाएगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को प्रथम मैच के लिए सुबह 8:00 बजे रिपोर्ट करना होगा जबकि दूसरे मैच के लिए 11:00 बजे रिपोर्ट करना होगा।

25 दिसंबर 2020 

प्रथम मुकाबला:- बीसीए रेड बनाम बीसीए ब्लू।

दूसरा मुकाबला:- बीसीए ग्रीन बनाम बीसीए एल्लो।

26 दिसंबर 2020

प्रथम मुकाबला:- बीसीए रेड बनाम बीसीए एल्लो

दूसरा मुकाबला:- बीसीए ब्लू बनाम बीसीए ग्रीन के बीच खेला जाएगा।


Read More

बिहार क्रिकेट एकेडमी अभिषेक मेमोरियल स्कूली क्रिकेट के फाइनल में 

पटना, 12 नवंबर। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

पहले सेमीफाइनल में बिहार क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 99 हराया जबकि क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने पंकज सर क्रिकेट सेंटर को 201 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में एके क्रिकेट एकेडमी ने अंपायर के फैसले से निराश होकर मैदान छोड़ा तो आयोजन समिति ने बिहार क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित करते हुए फाइनल का टिकट दे दिया। यह जानकारी आयोजन संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

पहला सेमीफाइनल बिहार क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बिहार क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। रविशंकर ने 65 और आयुष कुमार ने 50 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने ग्राउंड छोड़न के पहले 12.5 ओवर में सात विकेट 97 रन बनाये थे। विजेता टीम के अमन सिंह (13 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पंकज सर क्रिकेट सेंटर ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अभिषेक राज के 66 गेंदों में 192 रन की धांसू पारी की बदौलत बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाये। अभिषेक राज ने 15 चौका व 18 छक्का जड़े। जवाब में मोहम्मद सलिक की शानदार गेंदबाजी के आगे पंकज सर क्रिकेट सेंटर की टीम 99 रन पर 14.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अभिषेक राज को राइज कोचिंग आईआईटी द्वारा प्रायोजित प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन, सोहैल 48,अभिषे राज 192, अकमल राजा 15,विक्रमादित्य चौधरी 13, अतिरिक्त 19,दिलीप 1/45, हार्दिक मुजफ्फरपुरी 2/56,शुभम कुमार 1/37, अविराज आनंद 2/50

पंकज सर क्रिकेट सेंटर : 14.4 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट शुभम कुमार 26,रिशांक सिंह 27,अंकित भारती नाबाद 11, अतिरिक्त 17,मोहम्मद सालिक 4/29, प्रीतम राज 1/11, राजा कुमार 2/13, अकमल राजा 1/1

Read More

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग: द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार को 2 विकेट से हराया

पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के तहत आज का मुकाबला द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।

कप्तान शिवशंकर के नेतृत्व में विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम की ओर से आदित्य ने 55 रन और मिथुन ने 45 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आयुष ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अभिजीत ने 7 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

जवाब में उतरी द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब की टीम ने 155 रन का लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते पूरा किया। सुमंगल ने 56 रन की शानदार पारी खेली, जबकि राजन ने 12 रन बनाए। विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से आदित्य, शिवशंकर, मिथुन और नजीद ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन अंत में द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमंगल कुमार को दिया गया।

कल यानी 13 नवम्बर 2024 को महाराजा क्रिकेट क्लब और विद्यार्थी क्रिकेट क्लब मैनाटार के बीच अगला मैच बड़ा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

Read More

अभिषेक मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 नवंबर से

पटना, 12 नवंबर। स्व.अभिषेक कुमार की स्मृति में लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर अभिषेक स्मृति अंडर-14 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 20 नवंबर से किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल, एकेडमी और संस्थानों की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि मैच की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और अबतक लगभग 15 टीमों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

उन्होंने कहा कि मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट में सिर्फ 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। मैच पैनल अंपायर करेंगे। उन्होंने बताया कि मैच 25-25 ओवर के खेले जायेंगे। प्रतिदिन दो-दो मैच खेले जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा प्लेयरों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर समेत कई पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही उदीयमान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा। मैच में खेलने हेतू उम्र सत्यापन हेतू जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड प्रत्येक मैच के दौरान खिलाड़ी को साथ लाना होगा। विशेष जानकारी के लिए आयोजन सचिव 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

कुमार गौरव ने जीता बिहार पोस्टल टूर्नामेंट

अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में , बिहार डाक विभाग के सौजन्य से आयोजित बिहार पोस्टल शतरंज टूर्नामेंट आज सम्पन्न हो गया। प्रतियोगिता के विजेता का खिताब अररिया के कुमार गौरव को जबकि उप विजेता का खिताब पटना के रूपेश बी रामचंद्र को मिला। 

इस दो दिवसीय रैपिड शतरंज के नौ चक्रों की समाप्ति के बाद आठ अंको के साथ रहे कुमार गौरव एवं रूपेश के बीच टाई ब्रेक के आधार पर खिताब का निर्णय किया गया। साढ़े सात अंको के साथ रहे मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू तीसरे स्थान पर रहे।

आज खेले गए अंतिम चक्र के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए कुमार गौरव ने विपल सुभाषी को जबकि फो नम्बर बोर्ड पर काले मोहरों से रूपेश ने तबशिर आलम को परास्त कर खिताबी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसका अंततः टाई ब्रेक अंको के आधार पर निर्धारण किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, भारतीय प्रशानिक सेवा के एम रामचंद्रुदु , भारतीय राजस्व सेवा के मनोज कुमार शर्मा, डाक निदेशक पवन कुमार एवं सचिव, बिहार शतरंज धर्मेंद्र कुमार ने विजेताओं नगद इनामी राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मंच संचालन प्रतियोगिता निदेशक शशिनन्द कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सोहन कुमार ने किया।

प्रथम दस स्थानों पर आने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :

1.कुमार गौरव 8 अंक

2.रुपेश बी रामचंद्र 8 अंक

3.अभिषेक, सोनू 7.5 अंक

4.तबशीर आलम 7 अंक

5.विपल सुभाषि 7 अंक

6.वाई.पी श्रीवास्तव, .7 अंक

7.पवन सिंह 7 अंक

8.शुभम कुमार 7 अंक

9.पीयूष कुमार 7 अंक

10.आशुतोष कुमार 6.5 अंक

-अखिल बिहार शतरंज संघ

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.