July 15, 2025
No Comments
पटना: पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 14 जुलाई को खेले गए मैचों में अनीसाबाद सीसी, जेपीसीसी और सिविल ऑडिट ने जीत हासिल की। लीग के चेयरमैन धनंजय कुमार ने बताया कि एमसीसी ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अनीसबाद सीसी ने मालसलामी इलेवन को 65 रन, जेपीसीसी ने वीएन इलेवन को 156 और सिविल ऑडिट ने नवशक्ति निकेतन को 14 रन से हराया।
स्थानीय सिग्मा ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी इलेवन ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अनीसाबाद सीसी ने प्रत्यूष राज (51 रन) के अर्धशतक की बदौलत 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाये। रौशन कुमार ने 41 रन की पारी खेली। जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट हो गई। हर्ष राज ने 55 रन बनाये। विजेता टीम के आदिल (4 रन, 4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– अनीसाबाद सीसी :34.3 ओवर में 251 रन पर ऑल आउट, जैद अली 14, तंजील मल्लिक 29, प्रत्यूष राज 51, करण वीर 13, रौशन कुमार 41, अनमोल रतन 33, रौशन 13, अतिरिक्त 44, विभांशु 2/67, रवि रंन 3/41, वैवभअग्रवाल 1/45, अयांश 2/55, यश राज 1/17, हर्ष 1/4! मासलामी इलेवन : 28.3 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट, हर्ष राज 55, यश राज 22, अयांश 16, विभांशु 13, अतिरिक्त 57, अनमोल 2/30, रौशन 1/21, आदिल 4/29, जैद अली 2/24
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जेपीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 31.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाये। जवाब में वीएन इलेवन की टीम 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के केशव रघुवंशी (8 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर– जेपी सीसी : 31.5 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट, नितिन 12, सुमित 121, अनुराग राणा 18, मोहित 11, आशु राज 10, अतिरिक्त 36, सौरभ 1/32, राज कुमार 1/40, प्रतीक गौरव 2/50, कृष्णा 2/30, आशीष कुमार 3/34! वीएन इलेवन : 26.5 ओवर में 82 रन पर ऑल आउट, नीरज 14, राज कुमार 16, प्रतीक 11, अतिरिक्त 28, अभिज्ञान 2/19, केशव 5/12
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सभी विकेट खोकर 24 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में नवशक्ति निकेतन की टीम 32.2 ओवर में 155 रन ही बना सकी। विजेता टीम के हिमांशु (54, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: -सिविल ऑडिट : 24 ओवर में 169 रन, श्रेयांश कुमार 43, हिमांशु कुमार 54, आदित्य कुमार 40, अतिरिक्त 10, चंदन कुमार 1/17, श्लोक 4/42, रिशु राज 1/36, कुमार गौरव 4/17! नवशक्ति निकेतन : 30.2 ओवर में 155 रन, शिवांश कुमार 16, अस्तित्व चंद्रा 10, शुभम सिंह 46, श्लोक 14, कृष्णा 29, अतिरिक्त 24, अर्जुन राणा 3/17, प्रेम 1/17, प्रिंस 1/30, हिमांशु 2/26, महरुफ 1/31, अमीस शाश्वत 1/16